आमने-सामने टक्कर के बाद डंपर और ट्रक बने आग का गोला
Mirzapur News - लहगंपुर में मिर्जापुर-रीवा हाईवे पर तेज रफ्तार ट्रक और डंपर की जोरदार टक्कर हुई। हादसा इतना भयानक था कि डंपर चालक आग में जल गया। पुलिस ने उसकी लाश को डंपर के केबिन से बाहर निकाला। दोनों वाहनों को...
लहगंपुर। लालगंज पुलिस थाने के लहगंपुर चौकी क्षेत्र के मिर्जापुर-रीवा हाईवे पर धसड़ा मोड़ के पास बुधवार की रात लगभग साढ़े ग्यारह बजे तेज रफ्तार ट्रक और डंपर के बीच आमने-सामने हुए जबरदस्त टक्कर के बाद दोनों वाहन आग का गोला बन गए। हादसा इतना भयानक था की डंपर चालक अपनी ड्राइविंग सीट पर ही जल गया। आग के बुझने के बाद पुलिस ने ड्राइवर के अवशेष शव डंपर के केबिन से किसी तरह से बाहर निकल वाया। आग इतनी भयंकर थी कि लोग 200 मीटर दूर से ट्रक व डंपर को जलते हुए देख रहे थे। सूचना पर पहुंची लहंगपुर चौकी की पुलिस ने व्यवस्था संभालते हुए दुर्घटना की जानकारी उच्चाधिकारियों को दी। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम की कड़ी मशक्कत के बाद आग को बुझाया जा सका। आग बुझने के बाद जांच में पुलिस ने पाया कि डंपर के चालक 45 वर्षीय बब्बन बिंद पुत्र श्याम बिहारी बिंद निवासी गैपुरा थाना विंध्याचल की जलने से दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने डंपर के चेंबर में शव के अवशेष को बाहर निकलवा कर सुरक्षित रखवा लिया है l दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर अग्रिम विधिक कार्रवाई में जुट गई। हादसे के बारे में बताया गया कि गेहूं लदा ट्रक गलत साइड से आ रहा था। इसी कारण दुर्घटना हुई है। अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन ओपी सिंह मौके पर पहुंचकर दुर्घटना की जांच पड़ताल की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।