Mohammed Shami committed a big crime by not roza during the Ind vs Aus match angry Barelvi gave him a warning Ind Vs Aus मैच के दौरान रोजा न रख कर मोहम्मद शमी ने किया बड़ा गुनाह, भड़के बरेलवी ने दी हिदायत, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Mohammed Shami committed a big crime by not roza during the Ind vs Aus match angry Barelvi gave him a warning

Ind Vs Aus मैच के दौरान रोजा न रख कर मोहम्मद शमी ने किया बड़ा गुनाह, भड़के बरेलवी ने दी हिदायत

  • Ind Vs Aus मैच के दौरान रोजा न रख कर मोहम्मद शमी ने बड़ा गुनाह किया। मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने क्रिकेटर मोहम्मद शमी को रमजान के मौके पर रोजा न रखने पर हिदायत दी है।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तानThu, 6 March 2025 02:12 PM
share Share
Follow Us on
Ind Vs Aus मैच के दौरान रोजा न रख कर मोहम्मद शमी ने किया बड़ा गुनाह, भड़के बरेलवी ने दी हिदायत

भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाद मोहम्मद शमी के रोजा न रखने पर बरेलवी उलेमा ने उन्हें गुनाहगार बताया है। मौलाना ने कहा कि अगर कोई शख्स जानबूझकर रोजा नहीं रखता, तो वह गुनहगार होता है। उन्होंने दावा किया कि इंडिया -ऑस्ट्रेलिया के मैच के दौरान मोहम्मद शमी ने इस्लामी शरीयत के नियमों का पालन नहीं किया और रोजा नहीं रखा, जो कि उनके लिए फर्ज था।

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें मोहम्मद शमी एनर्जी ड्रिंक पीते नजर आ रहे हैं। फिर क्या था, लोगों ने इसे रमजान से जोड़ दिया। कहा जाने लगा कि मोहम्मद शमी मुसलमान होकर भी रोजे नहीं रख रहे हैं। अब मौलाना शहाबुद्दीन रजवी मोहम्मद शमी की आलोचना की है। मौलाना ने कहा कि अगर कोई शख्स जानबूझकर रोजा नहीं रखता, तो वह गुनहगार होता है। उन्होंने दावा किया कि मोहम्मद शमी ने इस्लामी शरीयत के नियमों का पालन नहीं किया और रोजा नहीं रखा, जो कि उनके लिए फर्ज था। शरीयत की नजर में यह बहुत बड़ा गुनाह है। मौलाना ने आगे कहा कि उन्होंने आगे कहा कि मोहम्मद शमी को इस्लामिक जिम्मेदारियों को गंभीरता से लेना चाहिए और उनके मुताबिक अमल करना चाहिए।

क्रिकेट खेलें, मगर इस्लामी जिम्मेदारियों को न भूलें

मौलाना ने शमी को हिदायत देते हुए कहा कि क्रिकेट खेलना गलत नहीं है, लेकिन इस्लाम के फराइज और वाजिबात की पाबंदी भी जरूरी है। उन्होंने कहा कि हर बंदे पर इस्लाम के नियमों का पालन करना अनिवार्य है, और मोहम्मद शमी को भी इस पर ध्यान देना चाहिए।

ये भी पढ़ें:दुबई में खेलने से भारत को मिल रहा फायदा, मोहम्मद शमी ने खुद किया कबूल

आपको बता दें बीते दिन दुबई में खेले गए इंडिया -ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए सेमीफइनल मैच के दौरान मोहम्मद शमी एनर्जी ड्रिंक पीते दिखे। इसकी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो मौलाना भड़क गए। मौलाना नसीहत और हिदायत देने लगे। मौलाना शहाबुद्दीन रज़वी बरेलवी ने वीडियो जारी कर हिदायत दी।