शिक्षण संस्थाओं में मनाई गई अहिल्याबाई होल्कर की 300 वीं जयंती
Moradabad News - मंगलवार को शिक्षण संस्थाओं में अहिल्याबाई होल्कर की 300 वीं जयंती मनाई गई। मुस्लिम इंटर कॉलेज और कृषक इंटर कॉलेज में कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिसमें रंगोली प्रतियोगिता और दौड़ शामिल थी। विद्यार्थियों...

शिक्षण संस्थाओं में मंगलवार को अहिल्याबाई होल्कर की 300 वीं जयंती मनाते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित कर उनका अनुसरण करने का प्रण किया गया। अहिल्या बाई होल्कर की 300 वीं जयंती के उपलक्ष्य में शिक्षण संस्थाओं में मंगलवार को हो रहे कार्यक्रम में मुस्लिम इन्टर कॉलेज और कृषक इंटर कालेज शरीफनगर में कार्यक्रम हुए। मुस्लिम इंटर कालेज में पूर्व भाजपा नगर अध्यक्ष धर्मेंद्र पाल मुख्य अतिथि थे । कार्यक्रम में एक विचार गोष्ठी, रंगोली प्रतियोगिता एवं बच्चों की 100 मीटर की दौड़ का आयोजन किया गया । लड़कों की दौड़ में प्रथम द्वितीय तृतीय रिहान, फरदीन और शाहबाज । लड़कियों में आलिया, जैनब और इकरा ने प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया।
कार्यक्रम में निवर्तमान मंडलाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार पाल, मंडल महामंत्री मुकेश चौधरी, धनगर जिला अध्यक्ष युवा वंचल कुमार धनगर, प्रधानाचार्य नईम अहमद, संचालन लोकमन सिंह ने किया। उधर शासन के निर्देशानुसार राजमाता अहिल्याबाई होल्कर की 300 वीं जयंती के स्मृति अभियान के उपलक्ष्य मे कृषक इण्टर कालेज शरीफनगर में उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गयी । कार्यक्रम संयोजक कपिल कुमार चौहान के नेतृत्व में कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कालेज के प्रधानाचार्य डॉ॰ बलराम सिहं ने विद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थियों को माता अहिल्याबाई होल्कर के जीवन क़े बारे में विस्तार से बताया। साथ ही उनके विचारों को साझा किया और उन पर अमल करने की अपील की। प्रधानाचार्य डॉ. बलराम सिहं के निर्देशन में विद्यालय में रंगोली प्रतियोगिता आयोजित की गयी । इस दौरान अहिल्याबाई होल्कर कार्यक्रम क़े संयोजक कपिल कुमार चौहान, कुलदीप कुमार रघुवंशी, त्रिलोक चन्द, जिला पंचायत सदस्य पति राहुल चौहान, मण्डल महामंत्री शरद विश्नोई जी, रोहिताश देशबन्धु , शक्ति केन्द्र संयोजक ब्रजराज सिहं जी, कालेज स्टाफ के सदस्य एवं छात्र - छात्रायें उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।