भाजपा नगर मंडल उपाध्यक्ष की ब्रजघाट में हुई मौत
Moradabad News - बिलारी के मोहल्ला अब्दुल्ला निवासी भाजपा के नगर मंडल उपाध्यक्ष सुबोध गुप्ता की ब्रजघाट में ब्रेन हेमरेज के कारण मौत हो गई। वह गाजियाबाद के मूल निवासी थे और पिछले 30 वर्षों से बिलारी में रह रहे थे।...

बिलारी। नगर के मोहल्ला अब्दुल्ला निवासी भाजपा के नगर मंडल उपाध्यक्ष की ब्रजघाट में ब्रेन हेमरेज के चलते मौत हो गई। परिवार व क्षेत्रीय लोग ब्रजघाट पहुंचे। जहां उनका अंतिम संस्कार किया गया। बिलारी के मोहल्ला अब्दुल्ला निवासी सुबोध गुप्ता मूल रूप से गाजियाबाद जिले के रहने वाले थे, पिछले 30 वर्षों से बिलारी के मोहल्ला अब्दुल्ला में निवास कर रहे थे। परिवार में पत्नी मंजू लता के अलावा बेटा अनुज कुमार, पुत्रवधू नंदिनी, एक पोता व पोती भी है। वह एक हफ्ते से घर से बाहर गए हुए थे। लगातार परिवार के लोगों से फोन से बात हो रही थी। शुक्रवार शाम जब फोन किया तब पुलिस ने उनकी मौत होने की जानकारी दी। वह ब्रजघाट में धर्मशाला में रह रहे थे। वहां मौजूद लोगों ने बताया कि सवेरे उठने के बाद वह धर्मशाला से निकले बाद में वापस कमरे में चले गए। जब धर्मशाला संचालक कमरे में गया तो देखा वह नीचे औंधे मुंह पड़े हुए थे। नाक से खून निकल रहा था। उनकी मौत हो चुकी थी। पुलिस को सूचना दी पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम को भिजवा दिया। उनके मोबाइल पर फोन आने पर उनकी पहचान हो सकी। नगर से भारी तादात में लोग भी पहुंच गए।
फोटो सहित
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।