Celebration of 2624th Birth Anniversary of Lord Mahavir at Tirthankar Mahavir University टीएमयू में धूमधाम से मनाया गया महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव, Moradabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsCelebration of 2624th Birth Anniversary of Lord Mahavir at Tirthankar Mahavir University

टीएमयू में धूमधाम से मनाया गया महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव

Moradabad News - तीर्थंकर महावीर विश्वविद्यालय में भगवान 1008 महावीर स्वामी का 2624वां जन्म कल्याणक महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर शोभा यात्रा निकाली गई, जिसमें छात्रों ने भक्ति भाव से भाग लिया। कार्यक्रम में...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादThu, 10 April 2025 09:31 PM
share Share
Follow Us on
टीएमयू में धूमधाम से मनाया गया महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव

तीर्थंकर महावीर विश्वविद्यालय में गुरुवार को 24वें तीर्थंकर भगवान 1008 महावीर स्वामी का 2624वां जन्म कल्याणक महोत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया। सुबह ही तीर्थंकर महावीर जिनालय में डॉ. रवि जैन ने अभिषेक एवं शांति धारा संपन्न कराई। इसके अलावा भगवान महावीर की भव्य शोभा यात्रा निकाली गई, जिसमें पालकी में विराजित श्रीजी को उठाने का अवसर अनुष्क जैन को मिला। इस दौरान प्रो. वीके जैन व मनोज जैन ने भगवान महावीर के जीवन व उनके संदेशों पर विचार साझा किए। चार इंद्र बनने का सौभाग्य पीयूष, पारस, मोहित व प्रांजल जैन को मिला। छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत रंगारंग नृत्य कार्यक्रमों ने शोभा यात्रा की शोभा बढ़ा दी। पालकी यात्रा के दौरान सभी छात्र-छात्राओं ने उत्साह पूर्वक भगवान के भजनों पर नृत्य आदि करके अपने भक्ति भाव प्रभु के प्रति प्रकट किया। रिद्धि-सिद्धि भवन में शोभा यात्रा का समापन हुआ, जहां श्रीजी का अभिषेक विवि के कुलपति प्रो. वीके जैन, टिमिट कॉलेज के डीन प्रो. विपिन जैन, पार्थ जैन व समय जैन ने किया। इसके बाद स्वर्ण झारी से शांति धारा मोहित, अनमोल, अनंत व रीतेश जैन ने की, जबकि रजत झारी से सम्यक, ओजस, अनिमेष, अनिकेत, कार्तिक, नीर व वेदांत जैन ने की। इस दौरान डॉ. रवि जैन, डॉ. अर्चना जैन, डॉ. कल्पना जैन, विपिन जैन, डॉ. नीलिमा जैन, विनीता जैन, अहिंसा जैन, नमन जैन, अमन जैन, डॉ. विभोर जैन, डॉ. करुणा जैन आदि रहीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।