टांडा अमरपुर में चैती मेले पर निकाली गई शोभायात्रा
Moradabad News - टांडा अमरपुर गांव में चैत्र महीने में चैती मेले से पूर्व शोभा यात्रा निकाली गई। श्रद्धालुओं ने भगवान शंकर, माता महाकाली और राधा कृष्ण की वेशभूषा धारण की। शोभा यात्रा चामुंडा मंदिर से शुरू होकर वहीं...

क्षेत्र के गांव टांडा अमरपुर में चैत्र के महीने में चैती मेले के आयोजन से पूर्व शोभा यात्रा निकाली गई। जिसमें भारी तादात में श्रद्धालु शोभायात्रा में शामिल हुए। मंगलवार को शोभायात्रा में गांव के बच्चों ने भगवान शंकर, माता महाकाली, राधा कृष्ण आदि की वेशभूषा धारण की। भगवान राम दरबार आकर्षण का केंद्र रहा। इसके अलावा राधा कृष्ण, माता महाकाली की नृत्य स्वरूप की झांकियां आकर्षण का केंद्र रही। शोभा यात्रा पूरे गांव में निकाली गई। श्रद्धालु जयकारे लगाते हुए गुजरे। शोभा यात्रा चामुंडा मंदिर से प्रारंभ होकर वहीं आकर समाप्त हुई। इस मौके पर भारी तादात में लोगों ने शोभायात्रा में सहयोग दिया। इस मौके पर भारतीय किसान यूनियन के जिला प्रवक्ता जयवीर सिंह, पूर्व प्रधान अरविंद ,महबूब अली प्रधान, सुधीर कुमार, डोरी लाल, अजय पाल ,सत्येंद्र, संजीव कुमार,भूरा सिंह, सौरभ कुमार के अलावा मंदिर पुजारी सुनील कुमार आदि सहित अनेको ने सहयोग दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।