Devguru Brihaspati Maharaj Festival Concludes with Havan Bhandara and Mahaarati गुरु बृहस्पति देव के मंदिर में बहती रही भक्ति की बयार, Moradabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsDevguru Brihaspati Maharaj Festival Concludes with Havan Bhandara and Mahaarati

गुरु बृहस्पति देव के मंदिर में बहती रही भक्ति की बयार

Moradabad News - रेती मोहल्ला में श्री देवगुरु बृहस्पति महाराज का दो दिवसीय महोत्सव हवन, भंडारे और महाआरती के साथ संपन्न हुआ। श्रद्धालुओं ने विश्व कल्याण की कामना की और भोग लगाकर प्रसाद ग्रहण किया। गुरु माता मिथिलेश...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादThu, 15 May 2025 09:07 PM
share Share
Follow Us on
गुरु बृहस्पति देव के मंदिर में बहती रही भक्ति की बयार

रेती मोहल्ला स्थित श्री देवगुरु बृहस्पति महाराज का दो दिवसीय महोत्सव आज गुरुवार को हवन, भंडारे और महाआरती के साथ संपन्न हो गया। दूसरे दिन कार्यक्रम का आरंभ हवन से हुआ। प्रतिमाओं को स्नान एवं शृंगार कराकर गुरुमाता मिथिलेश शर्मा के सानिध्य में हवन किया। श्रद्धालुओं ने आहुतियां देकर विश्व कल्याण और भारत-पाक के बीच मधुरता स्थापित होने की कामना की। इसके बाद गुरु बृहस्पति देव को भोग लगाकर भंडारा आरंभ कराया। इसमें सायं तक श्रद्धालुओं ने पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया। जयकारों के साथ दीप प्रज्ज्वलित किया। गुरु माता मिथिलेश शर्मा ने प्रवचन करते हुए गुरुदेव बृहस्पति महाराज की महिमा का वर्णन किया।

देर शाम महाआरती एवं प्रसाद वितरण के साथ महोत्सव को विश्राम दिया गया। व्यवस्था में गुरुमाता मिथिलेश शर्मा सहित विष्णु शर्मा, नानू शर्मा, रवि शर्मा, विशाल शुक्ला, विपिन गुप्ता, शरद सक्सेना,बिट्टू,मोहित गौर, राम निवास शर्मा, कन्हैया सक्सेना, राजू गुप्ता, जूली अग्रवाल, बबीता अग्रवाल, मोना वार्मा, इशांत शर्मा, अंजना शर्मा, निधि गुप्ता आदि रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।