प्रसव के बाद महिला की मौत, डॉक्टर और स्टाफ पर केस दर्ज
Moradabad News - कटघर थाना पुलिस ने हनुमानमूर्ति तिराहा स्थित हील वाइब अस्पताल के डॉ. पीयूष कुमार और उनके स्टाफ के खिलाफ महिला शिवानी की मृत्यु के लिए लापरवाही का मामला दर्ज किया है। विरेंद्र ने आरोप लगाया कि ऑपरेशन...

कटघर थाना पुलिस ने हनुमानमूर्ति तिराहा स्थित हील वाइब हास्पिटल के डॉ. पीयूष कुमार और उनके स्टाफ के खिलाफ महिला के उपचार में लापरवाही कर हत्या करने का केस दर्ज किया है। ग्रामीण ने डॉक्टर पर गलत ऑपरेशन कर पत्नी को मारने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। बिजनौर जिले के स्योहारा थाना के गांव मढ़इयो निवासी विरेंद्र ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसने पत्नी शिवानी(25) को प्रसव पीड़ा होने पर 10 अप्रैल को सुबह 8:30 बजे हनुमान मूर्ति तिराहा स्थित हील वाइब अस्पताल में भर्ती कराया था। वहां डॉ. पीयूष कुमार ने रात में शिवानी का ऑपरेशन किया था, जिससे एक बेटी पैदा हुई। विरेंद्र के अनुसार ऑपरेशन के बाद से शिवानी और उसकी नवजात बच्ची की हालत ठीक नहीं थी। इस कारण बच्ची को एसएनसीयू (विशेष नवजात शिशु देखभाल इकाई) में रखा गया। जबकि अत्यधिक खून बहने के शिवानी की हालत बिगड़ी तो उसे आईसीयू में भर्ती कर लिया। विरेंद्र ने आरोप लगाया कि आईसीयू में भर्ती करने के बाद डॉ. पीयूष कुमार और उसके स्टाफ ने उपचार में घोर लापरवाही की। समय पर न तो दवाइयां दीं और न ही खून चढ़ाया, जिससे शिवानी की हालत और बिगड़ती चली गई। इस दौरान पूछने पर डॉक्टर ने जवाब भी नहीं दिया। 12 अप्रैल को तड़के करीब तीन बजे शिवानी की अस्पताल में ही मौत हो गई। परिजनों ने आरोप लगाते हुए हंगामा किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उन्हें किसी तरह समझाकर शांत कराया। बाद में पोस्टमार्टम कराके शव परिजनों को सौंप दिया। इस मामले एसएचओ कटघर संजय कुमार ने बताया कि शिवानी के पति विरेंद्र तहरीर पर आरोपी डॉ. पीयूष कुमार और उनके स्टाफ के खिलाफ लापरवाही से इलाज कर महिला को मारने का केस दर्ज किया है। विवेचना हो रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।