डबल मर्डर: फूफेरे भाई ने दर्ज कराया हत्या का केस,आज होगा पोस्टमार्टम
Moradabad News - गाजियाबाद में डबल मर्डर का मामला सामने आया है, जहां आरोपी साहिल ने अपनी बुआ व दादी की हत्या की। उसके फूफेरे भाई विशाल ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने साहिल को गिरफ्तार कर लिया है। शवों का...

डबल मर्डर के मामले में शुक्रवार देर रात आरोपी साहिल के गाजियाबाद निवासी फूफेरे भाई विशाल ने हत्या का केस दर्ज कराया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। शुक्रवार को रात होने की वजह से शवों का पोस्टमार्टम नहीं हो सका। अब शनिवार को पोस्टमार्टम कराया जाएगा। गाजियाबाद के सिंचाई कालोनी शास्त्रीनगर निवासी विशाल राव ने सिविल लाइंस पुलिस को तहरीर देकर बताया कि शुक्रवार सुबह करीब दस बजे उसके ममेरे भाई साहिल शर्मा ने उसे बताया कि उसने अपने घर में साथ रह रही बुआ वन्दना शर्मा व दादी सरोज शर्मा को गुस्से में आकर हथौडी से सिर फोड कर मारा डाला। दोनों की लाश घर में पड़े हैं और मैं घर का ताला लगाकर आ गया हूँ। उसने यह भी कहा कि आप मुझे आकर ले जाओ मैं अकेला हूं। विशाल के अनुसार फोन पर साहिल की यह बात सुनकर वह जल्दबाजी में मुरादाबाद आ गया, जिसके बाद मैं साहिल को लेकर थाने पर आया हूं। मेरी रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई करें। एसएअचो मनीष सक्सेना ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपी साहिल शर्मा के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। शनिवार को शव का पोस्टमार्टम कराके परिजनों को सौंप दिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।