निबंध लेखन प्रतियोगिता में वैशाली ने मारी बाजी
Moradabad News - मुरादाबाद में आईएफटीएम के एक्टिविटी क्लब द्वारा 'हमारा संविधान हमारा स्वाभिमान' विषय पर निबंध लेखन प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता में 45 विद्यार्थियों ने भाग लिया, जिसमें एमकॉम की छात्रा वैशाली...

मुरादाबाद। आईएफटीएम में एक्टिविटी क्लब की ओर से ‘हमारा संविधान हमारा स्वाभिमान विषय पर निबंध लेखन प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. संजीव अग्रवाल, स्कूल ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट की निदेशिका डॉ. निशा अग्रवाल ने सभी विद्यार्थियों को प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए प्रोत्साहित किया। एक्टिविटी क्लब की समन्वयिका डॉ. स्वाति राय ने बताया कि इस प्रतियोगिता में विभिन्न स्कूलों के 45 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया, जिनमें एमकॉम, प्रथम वर्ष की छात्रा वैशाली आर्य प्रथम रहीं। बीए- एलएलबी की छात्रा गायशा द्वितीय स्थान पर तथा बीए- एलएलबी, छठे सेमेस्टर के अखिलेश यादव तृतीय स्थान पर रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।