घायल की मौत की सूचना निकली झूठी, गांव में हड़कंप
Moradabad News - एक गांव में घायल युवक की मौत की झूठी अफवाह से हड़कंप मच गया। 19 अप्रैल को दो पक्षों में विवाद के दौरान युवक घायल हुआ था, जिसे मुरादाबाद में भर्ती कराया गया था। अफवाह के बाद पुलिस जांच के लिए पहुंची और...

थाना क्षेत्र एक गांव में घायल की मौत झूठी अफवाह से मंगलवार को गांव में हड़कंप मच गया। मौत की सूचना पर जांच के लिए पुलिस जब गांव पहुंची तो मामला झूठा आया गया। पुलिस ने इस मामले एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है। कुंदरकी थाना क्षेत्र के एक गांव में 19 अप्रैल को दो पक्षों में विवाद हो गया। इस दौरान दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई थी। मारपीट में एक युवक घायल हो गया था जिसे उपचार के लिए मुरादाबाद में भर्ती कराया था। मंगलवार को घायल युवक की मौत की अफवाहें उड़ने लगी। सूचना से गांव और परिवार में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना पर पुलिस भी गांव पहुंची गई। जांच-पड़ताल करने पर मामला झूठा पाया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।