रामचरितमानस का पाठ करने के लिए बच्चों में भी दिखा उत्साह
Moradabad News - हनुमान जयंती के अवसर पर सुरजन नगर पुलिस चौकी के सामने हनुमान मंदिर में रामचरितमानस का अखंड पाठ शुरू हुआ। इस कार्यक्रम में बच्चों ने भगवान श्री रामचंद्र जी के जीवन को गायन और संगीत के साथ प्रस्तुत...

फोटो नंबर एक सुरजन नगर। हनुमान जयंती के उपलक्ष में सुरजन नगर पुलिस चौकी के सामने स्थित हनुमान मंदिर पर तीन दिवसीय रामचरितमानस के अखंड पाठ का शुभारंभ गुरुवार को हुआ। इस अखंड पाठ का शुक्रवार को द्वितीय दिवस रहा। भगवान श्री रामचंद्र जी के जीवन पर आधारित रामचरितमानस का पाठ करने के लिए क्षेत्र के बच्चों में भी उत्साह दिखाई पड़ा। शुक्रवार को प्रस्तुत किए जा रहे कार्यक्रम में ग्रामीण अंचल में रहने वाले एवं सुरजन नगर निवासी लगभग पंद्रह वर्षीय भूमिका, रचना, प्रियांशु, रचित आदि ने भगवान श्री रामचंद्र जी के जीवन को गायन, वादन एवं संगीत के साथ प्रस्तुत किया। दूसरी और क्षेत्र के ग्राम दुल्हापुर सबलपुर में हनुमान जयंती पर शोभा यात्रा का आयोजन किया गया। शोभायात्रा में कलाकारों ने पवन पुत्र हनुमान, भगवान श्री राम, माता सीता एवं लक्ष्मण आदि की झांकियां प्रस्तुत कीं।
फोटो नंबर एक
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।