आरोपियों पर बढ़ी रंगदारी से जमानत अर्जी पर सुनवाई टली
Moradabad News - मुरादाबाद में आईपीएल सट्टेबाजी के आरोपियों को राहत नहीं मिल रही है। रंगदारी की धाराएं जोड़ने से जिला जज की अदालत में सुनवाई नहीं हो सकी। पुलिस ने 12 अप्रैल को सट्टेबाजी के मामले में नौ लोगों को पकड़ा...

मुरादाबाद में आईपीएल सट्टेबाजी के खेल में फंसे आरोपियों को राहत मिलना आसान नहीं है। सट्टेबाजों पर रंगदारी की धारा बढ़ने से गुरुवार को जिला जज की अदालत में सुनवाई नहीं हो सकी। इस मामले में 6 मई को सुनवाई होगी। सिविल लाइंस पुलिस ने 12 अप्रैल की रात को व्यवसाई कौशल कपूर के घर पर छापा मारकर गोरखधंधा पकड़ा। पुलिस ने मौके से सट्टेबाजी से जुड़े अहम सुरागों के साथ नौ लोगों को पकड़ा। इसके बाद एक अन्य साहिल रस्तोगी को पुलिस ने पकड़ा। जेल में दस लोग अभी जेल में हैं। इन 18 दिनों में पुलिस के सामने दस के अलावा दर्जन भर लोगों के नाम सामने आए हैं।
मामले की सुनवाई जिला जज की अदालत में होनी है। बुधवार को शोक सभा के चलते सुनवाई नहीं हो सकी। गुरुवार को भी पांच आरोपियों की जमानत अर्जी पर सुनवाई निर्धाारित थी, लेकिन इस बीच पुलिस ने आरोपियों पर रंगदारी की धारा जोड़ने से केस की आज भी सुनवाई न हो सकी। आज साहिल, मुकुल गोटेवाला, बिन्नी उर्फ विनोद, धर्मेन्द्र व रचित की ओर से प्रस्तुत जमानत अर्जियों पर बहस होनी थी। डीजीसी नितिन गुप्ता ने बताया कि रंगदारी की धारा जुड़ने से केस की सुनवाई अब 6 मई को निर्धारित की गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।