Jain Community Celebrates Mahavir Jayanti with Grand Procession and Cultural Events शोभायात्रा में झांकियों से दिया भगवान महावीर का संदेश, Moradabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsJain Community Celebrates Mahavir Jayanti with Grand Procession and Cultural Events

शोभायात्रा में झांकियों से दिया भगवान महावीर का संदेश

Moradabad News - जैन समाज ने भगवान महावीर का जन्म कल्याणक महोत्सव धूमधाम से मनाया। शोभायात्रा में भगवान महावीर का शांति संदेश दिया गया। इस दौरान बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं और श्रद्धालुओं ने उत्साह से भाग...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादThu, 10 April 2025 09:04 PM
share Share
Follow Us on
शोभायात्रा में झांकियों से दिया भगवान महावीर का संदेश

जैन समाज ने भगवान महावीर का जन्म कल्याणक महोत्सव धूमधाम से मनाया। गुरुवार को निकाली गई शोभायात्रा में झांकियों के माध्यम से भगवान महावीर का शांति संदेश दिया गया। शोभायात्रा में मुनि सहज सागर के जीवन और उनके आदर्शों पर चलने के लिए भी प्रेरित किया गया। प्रात: जैन मंदिर लोहागढ़ में भगवान का अभिषेक और शांतिधारा की गई। इसके बाद जैन मंदिर जिलाल मोहल्ले में भगवान का अभिषेक एवं और शांतिधारा की गई। भगवान को स्वधर्म सैधर्म, ईशान इंद्र आदि एवं खवासी के रूप में पंकज जैन ने रथ पर विराजमान कर शोभायात्रा आरंभ की। सजल जैन कुबेर के रूप में रथ पर रहे। शोभायात्रा को जैन मंदिर लोहागढ़ लाया गया। जहां मंगलाचरण के बाद शोभायात्रा आगे बढ़ी। बैंड की गूंज, ढोल की थाप और ताशे आदि पर श्रद्धालु जमकर नृत्य करते रहे। कोतवाली पर शोभा यात्रा का भव्य स्वागत किया गया। गंज मंदिर पर भी भगवान का अभिषेक किया गया। श्वेतांबर जैन मंदिर पर भी शोभायात्रा का जोरदार स्वागत किया गया। इसमें शामिल बग्गी, घोड़ों पर बैठे बच्चे एवं मुनि नव पदम सागर जी शामिल रहे। सानिध्य देने वालों में सहज सागर महाराज, माता आर्यका निसर्तमति भी रहीं। आखिर में भगवान महावीर का रथ रहा। पंचायत भवन पहुंच कर शोभा एवं रथ यात्रा को विश्राम दिया गया।

बच्चों सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर बटोरीं तालियां

दिगंबर जैन समाज के अध्यक्ष अनिल जैन सहित संदीप जैन, कमल जैन,चंद्र मोहन जैन और विधायक रामवीर सिंह मंच पर रहे। प्रथम जयमाल विजय जैन, आयुष जैन तथा द्वितीय जयमाल हरिनंदन जैन एवं अंकित जैन के परिवार रहे। अंत में शांति धारा से प्राप्त गंधोदक भक्तों को वितरित किया गया। पांच लकी ड्रा निकाले गए। बच्चों सांस्कृतिक प्रस्तुतियां कर खूब तालियां बटोरीं। संचालन कमल जैन ने किया। व्यवस्था में अनिल जैन, राजीव जैन, अरविंद जैन, दीपक जैन, मनीष जैन, अनुज जैन, नितिन जैन, संदीप जैन, नीरज जैन, राहुल जैन, अरविंद जैन, नीरज जैन, नीलम जैन, शिखा जैन, सीमा जैन, अर्चना जैन, एकता जैन,अमृता जैन, शोभा जैन, सरिता जैन आदि शामिल रहे।

शोभायात्रा को फूल-मालाओं से स्वागत

मुरादाबाद। मुरादाबाद जागरूक समाज ने गुरहट्टी चौराहे पर भगवान महावीर जप्म कल्याणक महोत्सव की शोभायात्रा का स्वागत किया। श्रद्धालुओं को शर्बत पिलाया और फूल मालाएं पहनाईं। स्वागत करने वालों में अतुल जौहरी, जवाहर लाल, नरेश कुमार, संभव जैन, अभय गुप्ता, शिवम गुप्ता, सतेंद्र शर्मा आदि शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।