Madhya Pradesh Electricity Department Limits Shutdown to 2-3 Hours Amid Rising Temperatures काम के बहाने अब ज्यादा देर नहीं की जाएगी बिजली कटौतीः एसई , Moradabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsMadhya Pradesh Electricity Department Limits Shutdown to 2-3 Hours Amid Rising Temperatures

काम के बहाने अब ज्यादा देर नहीं की जाएगी बिजली कटौतीः एसई

Moradabad News - मुरादाबाद में बिजली विभाग ने लंबी शटडाउन को रोकने का निर्णय लिया है। अधीक्षण अभियंता ने निर्देशित किया है कि शहरी क्षेत्रों में दिन में अधिकतम 2 से 3 घंटे का ही शटडाउन लिया जाएगा। उपभोक्ताओं की...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादTue, 29 April 2025 07:29 PM
share Share
Follow Us on
काम के बहाने अब ज्यादा देर नहीं की जाएगी बिजली कटौतीः एसई

मुरादाबाद। कभी तार बदलने तो कभी मेंटिनेंस के बहाने बिजली विभाग द्वारा लंबे-लंबे शटडाउन लिए जा रहे थे। जिससे काफी देर निर्धारित क्षेत्रों की बिजली भी बाधित रहती है। लेकिन अब शहरी क्षेत्र में लंबा शटडाउन नहीं लिया जाएगा। अधीक्षण अभियंता नगर से सख्ती से निर्देशित किया है कि दिन में अधिकतम दो से तीन घंटे का ही शटडाउन लिया जाए। प्रतिदिन पारा बढ़ता ही जा रहा है। ऐसे में उपभोक्ता चाहते हैं कि उनके क्षेत्र में निर्बाध आपूर्ति मिले। लेकिन बिजली विभाग द्वारा इन दिनों में भी पांच से सात घंटे के शटडाउन लिया जा रहा है। इससे उपभोक्ता परेशान हैं, जो काम सर्दियों में पूरे हो जाने थे, उन कार्यों को अप्रैल के माह में पूरा किया जा रहा है। इसके लिए विभाग को शटडाउन की जरूरत होती है। इसमें कई बार- पांच से सात घंटे का भी शटडाउन लिया गया। शटडाउन के दौरान सुबह से बिजली प्रभावित होने के बाद शाम के समय सुचारू होती है। जिससे दोपहर में उपभोक्ताओं की मुश्किलें बढ़ जाती हैं। लेकिन अब लंबा शटडाउन नहीं लिया जाएगा। काम के लिए अधिकतम दो से तीन घंटे का ही शटडाउन लिया जाएगा। अधीक्षण अभियंता नगर विजय कुमार गुप्ता ने बताया सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि कम से कम समय का शटडाउन लिया जाए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।