मुक्ति पदयात्रा का बिलारी में स्वागत
Moradabad News - बिलारी में महाबोधि विहार मुक्ति आंदोलन की मुक्ति पद यात्रा पहुंची। अंबेडकर युवक संघ ने यात्रा का स्वागत किया। यह यात्रा नोएडा से बोधगया के बीच है, जो 14 अप्रैल से शुरू होकर 11 मई को बोधगया पहुंचेगी।...

बिलारी। नगर के आंबेडकर पार्क में महाबोधि विहार मुक्ति आंदोलन की मुक्ति पद यात्रा बिलारी पहुंची। जहां अंबेडकर युवक संघ के पदाधिकारियों ने यात्रा का स्वागत किया। भारी तादाद में अंबेडकर युवक संघ के पदाधिकारी मौजूद रहे। रविवार को दिल्ली से चलकर बोधगया को जाने वाली रथ यात्रा का बिलारी आंबेडकर पार्क में पहुंचने पर स्वागत किया गया। यहां पर अंबेडकर युवक संघ के पदाधिकारी मौके पर पहुंचे। इस बीच पद यात्रा का पुष्प वर्षा करके स्वागत किया। मुक्ति पदयात्रा के भन्ते बुद्ध प्रताप व भन्ते अनुकृति ने बताया कि महाबोधि विहार मुक्ति आंदोलन मुक्ति पदयात्रा दलित प्रेरणा स्थल नोएडा से ज्ञानस्थली बोधगया तक पहुंचेगी। कहा कि विरासत बचेगी तो हम बचेंगे, इसलिए 14 अप्रैल से यात्रा का प्रारंभ किया गया। 11 मई को बोध गया पहुंचकर 12 मई को यात्रा का समापन होगा। इस मौके पर अंबेडकर युवक संघ के तहसील अध्यक्ष डा. जगतपाल सिंह, महामंत्री केके नवल, उपाध्यक्ष डॉ. कुंवर सिंह, लाल सिंह ठेकेदार, राम अवतार सर्राफ, भन्ते करुणा सागर, असम से आए भन्ते जैद कुमार, भन्ते महेंद्र बुद्ध, भन्ते बुद्ध शरण, भन्ते अक्षदीप किशोर आदि सहित दो दर्जन भन्ते मौजूद रहे।
फोटो सहित
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।