55 करोड़ की लागत से बनेगा ऑडिटोरियम, शासन को भेजी डीपीआर
Moradabad News - मुरादाबाद में नगर निगम द्वारा 55 करोड़ रुपये की लागत से एक भव्य ऑडिटोरियम का निर्माण किया जाएगा। यह अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा, जिसमें साउंड प्रूफिंग, पार्किंग स्थल, कैफेटेरिया और गेस्ट हाउस...

मुरादाबाद। महानगर के लोगों के लिए अच्छी खबर है। जल्द ही उन्हें नगर निगम भव्य ऑडिटोरियम की सौगात देने जा रहा है। नगर आयुक्त के जरिए ऑडिटोरियम बनाए जाने के लिए 55 करोड़ रुपये की डीपीआर तैयार कर शासन को भेजी गई है। शासन की स्वीकृति मिलते ही निर्माण के लिए टेंडर की प्रक्रिया शुरू करते हुए एजेंसी का चयन किया जाएगा। सिविल लाइंस के झांझनपुर में बनने वाला यह ऑडिटोरियम अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त होगा। ऑडिटोरियम सिनेमा हॉल की तर्ज पर सीढ़ीनुमा बनाया जाएगा। इसमें अत्याधुनिक कुर्सियां, पर्दे, इंटीरियर डेकोरेशन, शौचालय, स्टेज आदि को आधुनिक तरीके से बनाया जाएगा। इसके अलावा ऑडिटोरियम ईको साउंड सिस्टम से सुसज्जित होगा।
ड्रेसिंग रूम, वेटिंग रूम और मेकअप रूम की सुविधा भी इस अत्याधुनिक ऑडिटोरियम में मिलेगी। रखरखाव के लिए एक कमेटी का गठिन किया जाएगा। जिसके जरिए इसकी बुकिंग कराई जा सकेगी। महानगर में अभी तक ऑडिटोरियम की सुविधा पंचायत भवन में ही है। एक होने के कारण लोगों को बुकिंग के लिए चक्कर भी काटने पड़ते हैं। पार्किंग स्थल लेकर कैफेटेरिया भी होगा आकर्षण नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल ने बताया कि झांझनपुर में प्रस्तावित भव्य ऑडिटोरियम में पार्किंग स्थल का भी निर्माण कराया जाएगा। जिससे ऑडिटोरियम में आने वाले लोग अपने दोपहिया व चार पहिया वाहनों को आसानी से पार्क कर सकें। इसमें ढाई सौ कार पार्क करने की भी सुविधा होगी। इसके अलावा ऑडिटोरियम में गेस्ट हाउस, रेस्तरां व कैफेटेरिया भी बनाया जाएगा। साउंड प्रूफ होगा ऑडिटोरियम मुरादाबाद। हाईटेक ऑडिटोरियम साउंड प्रूफ होगा। जिससे अंदर की आवाज बाहर तक नहीं पहुंच सकेगी। इस तकनीक का भी प्रयोग किया जाएगा। 55 करोड़ की लागत से निर्मित इस ऑडिटोरियम को उच्चस्तरीय सुविधाओं से लैस किया जाएगा। यहां बैठने के लिए शानदार कुर्सियां लगाई जाएंगी। साथ ही लाइट व साउंड सिस्टम भी बेहतर गुणवत्ता का लगाया जाएगा। स्टेज भी काफी भव्य बनाया जाएगा। भव्य ऑडिटोरियम बनाए जाने के लिए 55 करोड़ रुपये की डीपीआर तैयार कर शासन को भेजी गई है। शासन की स्वीकृति मिलते ही टेंडर की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। यह ऑडिटोरियम अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त होगा। दिव्यांशु पटेल, नगर आयुक्त
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।