परिषदीय विद्यालय के बच्चों का मंडलीय मंच पर सम्मानित होना गर्व की बात : वीसी
Moradabad News - परिषदीय विद्यालय के बच्चों का मंडलीय मंच पर सम्मानित होना गर्व की बात : वीसी सम्मान समारोह कार्यक्रम में कही। उन्होंने इस प्रकार के सफल आयोजन के ल

बच्चों को फ्रैंडली माहौल दें। उन्हें सोशल मीडिया से दूर रहने के लिए प्रेरित करें। देश की संस्कृति के बारे में जानकारी दें। यह बच्चों के चरित्र निर्माण में मोटीवेशन का काम करेंगी। यह बात शनिवार को पंचायत भवन में आयोजित हिन्दुस्तान ओलंपियाड के होनहार सम्मान समारोह में महापौर विनोद अग्रवाल ने कही। उन्होंने मंडल के प्रतिभावान बच्चों को सम्मानित करने के लिए हिन्दुस्तान अखबार को शुभकामनाएं दीं। कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम बच्चों के लिए प्रेरणा का काम करते हैं। उनका हौसला बढ़ता है। समय-समय पर इस प्रकार के कार्यक्रम होते रहने चाहिए। बच्चों से कहा कि वह सोशल मीडिया से दूरी बनाए रखें। जो बच्चे सम्मान से रह गए हैं वह निराश बिल्कुल न हों। बस मन लगाकर पढ़ाई करते रहें। अपना टारगेट फिक्स करें। निश्चित ही एक दिन सफलता जरूर मिलेगी। उन्होंने कहा कि सम्मान के रूप में हिन्दुस्तान द्वारा दी गई धनराशि जीवन में प्रेरणा का काम करेगी। बच्चे देश का भविष्य हैं। उनकी कामयाबी में अभिभावकों की भी अहम भूमिका है। उन्होंने सम्मानित होने वाले बच्चों को भी सुभकामनाएं दीं।
----------------
फोटो--
इस तरह के सम्मान बच्चों का भविष्य बदलते हैं : वीसी
मुरादाबाद, वरिष्ठ संवाददाता।
परिषदीय विद्यालयों के बच्चों का मंडलीय मंच पर सम्मानित होना गर्व की बात है। बच्चे हर परिस्थित का डटकर मुकाबला करें। सफलता आपके कदम चूमेगी। इस प्रकार के सम्मान बच्चों का भविष्य बदलने में बड़ा आधार बनते हैं। यह बात शनिवार को मुरादाबाद विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष शैलेश कुमार सिंह ने हिन्दुस्तान ओलंपियाड के होनहारों के पंचायत भवन में आयोजित सम्मान समारोह में कही। उन्होंने इस तरह के सफल आयोजन के लिए ‘हिन्दुस्तान अखबार की सराहना की। कहा कि बच्चों ने मेहनत से शानदार परिणाम हासिल किया है। इसे आगे भी सतत बनाए रखें। जो पढ़ाई की है उसका लगातार रिवीजन करते रहें। दूसरों की बातों को भी ध्यान से सुनने की आदत डालें। उन्होंने कहा कि अपनी रुचि और क्षमता के मुताबिक विषय का चुनाव करें। लक्ष्य हासिल करने के लिए खुद को पहचानना जरूरी होता है। मेहनत कभी व्यर्थ नहीं जाती है।
फोटो--
बच्चे अखबार पढ़कर देश-दुनिया से कदमताल कर आगे बढ़ें : विकास बिंदल
मुरादाबाद। वरिष्ठ संवाददाता
बिंदल गारमेंट शोरूम के मालिक विकास बिंदल ने कहा कि आज सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर तमाम जानकारियां पड़ी हुई हैं, लेकिन उनकी कोई प्रमाणिकता नहीं होती है। जबकि, अखबार और किताबों में लिखी गईं बातें प्रमाणिक होती हैं। बच्चे अखबार पढ़कर देश और दुनिया से कदमताल करते हुए आगे बढ़ें। इसी प्रकार मंच पर सम्मानित होते रहें। उन्होंने इस प्रकार के सफल आयोजन के लिए हिन्दुस्तान अखबार की पूरी टीम को बधाई दी। कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम बच्चों का भविष्य तय करते हैं। उन्होंने बच्चों को निकट भविष्य में और बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित किया। विकास बिंदल ने कहा कि हिन्दुस्तान ओलंपियाड में भाग लेने से छात्रों का आत्मविश्वास बढ़ा है और वे भविष्य में और अधिक आत्मविश्वास के साथ प्रतियोगी परीक्षाओं का सामना कर सकते हैं। उन्होंने हिंदुस्तान ओलंपियाड की इस पहल को सराहनीय बताया। कहा कि यह छात्रों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करेगी।
---------------
मंडल के प्रतिभावान बच्चों को सम्मानित करने के लिए ‘हिन्दुस्तान अखबार को बहुत-बहुत बधाई। इस प्रकार के कार्यक्रम बच्चों के लिए प्रेरणादायक होते हैं। समय-समय पर इस प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन होते रहना चाहिए।
-स्वरित प्रकाश, एचएसजे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।