मध्य प्रदेश में बरामद हुआ बीबीए का छात्र उज्जवल
Moradabad News - नगर के मोहल्ला अब्दुल्ला का छात्र उज्जवल श्रोत्रिय 11 जनवरी को लापता हो गया था। पुलिस ने मोबाइल सर्विलांस का उपयोग कर उसे मध्य प्रदेश के कटनी से सकुशल बरामद किया। उसकी गायब होने की वजह अभी तक स्पष्ट...

नगर के मोहल्ला अब्दुल्ला से गायब हुए छात्र को मध्य प्रदेश के कटनी जिले से बरामद किया गया। मध्य प्रदेश की पुलिस ने सकुशल छात्र को बरामद कर लिया। उसके मध्य प्रदेश जाने की वजह नहीं पता लग पाई है। पुलिस मध्य प्रदेश से लेकर बिलारी के लिए रवाना हो गई है। बिलारी के मोहल्ला अब्दुल्ला निवासी अशोक कुमार श्रोत्रिय का 20 साल का पोता उज्जवल श्रोत्रिय उर्फ ओम 11 जनवरी को दोपहर 12:30 बजे अपने घर से लापता हो गया था, जिसकी तलाश की जा रही थी। पुलिस ने मोबाइल सर्विलांस पर लगाया तो उसकी लोकेशन मध्य प्रदेश में मिली लिहाजा मध्य प्रदेश पुलिस का भी सहारा लिया गया, एमपी पुलिस ने छात्र उज्जवल को सकुशल मध्य प्रदेश के कटनी क्षेत्र से बरामद किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।