रोड सेफ्टी: ब्लैक स्पॉट पर होने वाले हादसों पर लगाएं अंकुश: एसएसपी
Moradabad News - गुरुवार को मिशन रोड सेफ्टी के तहत बिलारी पुलिस ने हाईवे से अतिक्रमण हटाया। डग्गामार वाहनों को सड़क से हटाया गया और ठेलों को किनारे किया गया। एसएसपी सतपाल अंतिल और एसपी कुंवर आकाश सिंह ने ग्रामीणों के...

मिशन रोड सेफ्टी के तहत गुरुवार को बिलारी पुलिस अलर्ट रही। इस बीच हाईवे से अतिक्रमण को हटाया गया। हाईवे पर खड़े होने वाले डग्गामार वाहनों को सड़क से हटाया गया। इसके अलावा सड़क पर लगने वाले ठेलों को सड़क किनारे कराया गया। मुख्य चौराहों को पूरी तरह से साफ कराया गया। दोपहर बाद पहुंचे एसएसपी सतपाल अंतिल, एसपी देहात कुंवर आकाश सिंह ने बिलारी के मिलक नगलिया गांव में ग्रामीणों के साथ बैठक की और ब्लैक स्पॉट पर हो रही सड़क दुर्घटनाओं को रोकने को लेकर तैयारियां भी की। ग्रामीणों के साथ बैठक कर उन्होंने सड़क दुर्घटनाएं रोकने को लेकर मंथन भी किया। इसके अलावा हाईवे पर भ्रमण कर अतिक्रमण की स्थिति को भी देखा लेकिन एसएसपी के भ्रमण से पहले ही बिलारी पुलिस ने हाईवे से अतिक्रमण हटा दिया। सड़क दुर्घटनाओं से होने वाली जनहानि को रोकने, यातायात के नियमों का पालन करते हुए वाहनों को चलाने की अपील की गई। आगामी त्योहार व जयंती पर निकलने वाले जुलूस, शोभा यात्रा को शांतिपूर्ण सद्भावपूर्ण तरीके से निकलने की भी अपील की गई। इस मौके पर एएसपी सोनाली मिश्रा, कोतवाली प्रभारी अमरनाथ वर्मा आदि सहित अनेकों पुलिसकर्मी दरोगा आदि मौजूद रहे, इसके साथ ही एसएसपी ने अनेकों थाना क्षेत्र में भी भ्रमण किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।