डेंटिस्ट ने खेला क्रिकेट, मुरादाबाद को चैंपियनशिप
Moradabad News - मुरादाबाद के दंत चिकित्सकों ने आईडीए द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट में गोरखपुर को हराकर चैंपियनशिप जीती। फाइनल में गोरखपुर ने पहले बल्लेबाजी कर 129 रन बनाए, जबकि मुरादाबाद ने 19 ओवर में लक्ष्य...

मुरादाबाद। दंत चिकित्सकों ने मैदान पर उतरकर चौके छक्के लगाए और विकेट झटके-मौका इंडियन डेंटल एसोसिएशन (आईडीए) की ओर से मेरठ में आयोजित स्टेट स्पोर्ट्स कॉनक्लेव का था जिसमें क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में गोरखपुर को हराकर मुरादाबाद की टीम ने चैंपियनशिप झटकी। आईडीए की मेरठ कैंट ब्रांच के तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में मुरादाबाद और गोरखपुर की टीमें आमने सामने हुईं। गोरखपुर ब्रांच की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 129 रन बनाए। आईडीए मुरादाबाद ब्रांच की टीम ने 19 ओवर ने लक्ष्य हासिल करके मैच जीत लिया। मुरादाबाद ब्रांच के डॉ.रोमिल सिंघल को मैन ऑफ द मैच का खिताब मिला। रोमिल ने चार विकेट झटके और विजयी चौका जड़ा। पुरस्कार वितरण समारोह में मुरादाबाद ब्रांच की विजेता टीम को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।