Nirankari Sant Samagam Celebrates Devotion at Karanpur Chauraha सत्संग के बाद हुआ विशाल भंडारा, Moradabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsNirankari Sant Samagam Celebrates Devotion at Karanpur Chauraha

सत्संग के बाद हुआ विशाल भंडारा

Moradabad News - ठाकुरद्वारा में डिलारी के करनपुर चौराहा पर रविवार को निरंकारी संत समागम का आयोजन हुआ। महात्मा बृजपाल सिंह ने भक्ति की शक्ति के बारे में प्रवचन दिया और बताया कि कैसे भक्तों जैसे प्रहलाद और मीराबाई ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादSun, 10 Nov 2024 06:25 PM
share Share
Follow Us on
सत्संग के बाद हुआ विशाल भंडारा

ठाकुरद्वारा। डिलारी के करनपुर चौराहा में रविवार को क्षेत्रीय निरंकारी संत समागम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुरादाबाद से आए प्रचारक महात्मा बृजपाल सिंह ने अपने प्रवचनों में कहा कि भक्ति की शक्ति जिस इंसान में प्रवेश कर जाती है तो उसका युगों युगों तक नाम होता है। जैसे कि भक्ति की शक्ति भक्त प्रहलाद, भक्त मीराबाई, तुलसीदास, कबीर दास, सूरदास, शबरी के जीवन में प्रवेश कर गई तो आज इन संतों के नाम इतिहास में दर्ज हैं। कहा कि पुरातन समय में जितने भी संसार में भक्त हुए सभी ने सतगुरु से ब्रह्म ज्ञान प्राप्त कर अपने जीवन को निहाल किया और ईश्वर भक्ति की। कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉक्टर बाबू सिंह, डॉक्टर दीपक कुमार, कमल कुमार, महेंद्र सिंह, त्रिवेणी शंकर,भजन सिंह, चंद्रपाल सिंह,नन्हे सिंह, ललतू सिंह, प्रेमपाल सिंह, खिलेंद्र सिंह, सतीश कुमार, रामवीर सिंह, ग्राम प्रधान रेखा देवी, अनीता देवी, कमलेश देवी,वीरवती ,निशि देवी, कुमारी निधि, कुमारी पूनम, नीतू देवी, सविता देवी, अवनी, आस्था,वंशिका आदि उपस्थित रहे। मंच संचालन सुभाष कुमार ने किया सत्संग के बाद सभी श्रद्धालुओं ने लंगर का प्रसाद ग्रहण किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।