Police File Involuntary Manslaughter Case Against Doctor After Patient s Death Post Injection क्लीनिक पर उपचार के बाद फर्मकर्मी की मौत में डॉक्टर पर केस, Moradabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsPolice File Involuntary Manslaughter Case Against Doctor After Patient s Death Post Injection

क्लीनिक पर उपचार के बाद फर्मकर्मी की मौत में डॉक्टर पर केस

Moradabad News - रविवार को मझोला क्षेत्र में एक क्लीनिक पर फर्मकर्मी सोनू कश्यप की इंजेक्शन लगने के बाद मृत्यु हो गई। परिवार ने डॉक्टर और उसके परिवार के खिलाफ गैरइरातन हत्या का केस दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादMon, 17 March 2025 09:47 PM
share Share
Follow Us on
क्लीनिक पर उपचार के बाद फर्मकर्मी की मौत में डॉक्टर पर केस

मझोला क्षेत्र स्थित क्लीनिक पर रविवार दोपहर में फर्मकर्मी की इंजेक्शन लगाने के बाद हुई मौत के मामले में पुलिस ने डॉक्टर और उसके परिवार वालों के खिलाफ गैरइरातन हत्या का केस दर्ज किया है। यह मुकदमा मृतक सोनू के ममेरे भाई दत्रपाल कश्यप की तहरीर पर लिखा गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना मझोला के मोहल्ला सूर्यनगर निवासी सोनू कश्यप(24) पुत्र दिनेश कश्यप फर्म में काम करता था। रविवार सुबह परिजन उसे मोहल्ले में ही डॉ. सतपाल उर्फ नैतिक की क्लीनिक पर दिखाने गए थे। जहां उपचार के दौरान ही सोनू कश्यप की हालत बिगड़ी और उसकी मौत हो गई। मौत के बाद परिवार वालों ने क्लीनिक पर तोड़फोड़ कर हंगामा किया था। इतना ही नहीं डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए सड़क पर शव रखकर जाम लगाकर प्रदर्शन भी किया था। मामले में सोनू कश्यप के ममेरे भाई छत्रपाल कश्यप ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि सोनू को जाड़ा देकर बुखार आया था। जिसके बाद रविवार सुबह उसके पिता दिनेश कश्यप और मौसेरे भाई सूरज कश्यप उसे लेकर पड़ोस में ही स्थित नैतिक क्लीनिक पर ले गए थे। आरोप लगाया कि वहां डॉ. सतपाल उर्फ नैतिक ने सुबह करीब 11 बजे सोनू को पहला इंजेक्शन लगाया, जिसके बाद वह बेहोश हो गया। थोड़ी देर में ठीक होने की बात कहकर डॉक्टर भाग गया। छत्रपाल का आरोप है कि डॉक्टर और उसके परिवार वालों ने धमकी दी कि यदि पुलिस में शिकायत की तो अंजाम भुगतना पड़ेगा। इस संबंध में एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर आरोपी क्लीनिक संचालक डॉ. सतपाल उर्फ नैतिक और उसके परिवार वालों के खिलाफ मझोला थाने में गैर इरादतन हत्या और धमकी देने का केस दर्ज जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।