Police Register Case Against Three for Abducting Woman s Daughter in Bhojpur युवती को अगवा करने में चाचा-भतीजे समेत तीन पर मुकदमा, Moradabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsPolice Register Case Against Three for Abducting Woman s Daughter in Bhojpur

युवती को अगवा करने में चाचा-भतीजे समेत तीन पर मुकदमा

Moradabad News - भोजपुर में थाना पुलिस ने एक महिला की शिकायत पर उसकी 18 वर्षीय बेटी के अपहरण के मामले में तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। महिला ने बताया कि जब वह खेत पर काम करने गई थी, तब उसके घर पर उसकी बेटी...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादThu, 24 April 2025 08:31 PM
share Share
Follow Us on
युवती को अगवा करने में चाचा-भतीजे समेत तीन पर मुकदमा

भोजपुर। थाना पुलिस ने महिला की शिकायत पर बेटी को अगवा करने के मामले में तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।     थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने थाने में तहरीर देते हुए बताया कि गुरुवार सुबह को खेत पर काम करने गई थी। घर पर 18 वर्षीय बेटी अकेली थी। साढ़े पांच बजे रामपुर के थाना शहजाद नगर के गांव उदयराज की मड़ैया निवासी शिव गंगा पुत्र गंगा सिंह, थाना नौगांवा सादात के सूत मिल निवासी अपने चाचा बिट्टू और इंद्रपाल सिंह के साथ कार से आया। कार को गांव के बाहर खड़ी करके बेटी को बहला फुसलाकर कार में बैठाकर ले गया।‌ पीड़िता का कहना है कि शिव गंगा बेटी को बहुत दिनों से परेशान कर रहा था। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।