दलित किशोरी से दुष्कर्म प्रकरण को लेकर भवाधस ने निकाला जुलूस
Moradabad News - भगतपुर क्षेत्र में एक किशोरी के साथ दुष्कर्म मामले में वाल्मीकि समाज के कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकाला और एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। किशोरी का अपहरण चार युवकों ने किया था। प्रदर्शनकारियों ने केवल एक...

ठाकुरद्वारा। भगतपुर क्षेत्र के गांव में भावाधस ने वाल्मीकि समाज की किशोरी से दुष्कर्म मामले में जुलूस निकालकर एसडीएम को ज्ञापन दिया। भगतपुर क्षेत्र में जनवरी माह में बाजार को गई किशोरी का चार युवकों ने अपहरण कर लिया था। भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को नगर के मुख्य मार्ग से जुलूस निकालकर एसडीएम प्रीति सिंह को ज्ञापन सौंपा। प्रदर्शनकारियों ने मात्र एक व्यक्ति की गिरफ्तारी को लेकर नाराजगी जताते हुए उसके तीन साथियों को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की। प्रदर्शन में कुणाल, मुकेश राजौरी ,दीपक प्रधान, आकाश कुमार ,मुन्नू विशाल, विकास, राष्ट्रीय संयुक्त मंत्री सुभाष चौधरी ,करिश्मा ,शकुंतला आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।