fdsaf
Moradabad News - कई नमाजियों ने वक्फ संसोधन बिल के विरोध में काली पट्टी बांधी। ईदगाह में हंगामे के बाद नमाज दो शिफ्टों में कराई गई। प्रशासन और पुलिस अफसरों ने लोगों की मांग को देखते हुए दूसरी शिफ्ट में नमाज करवाई।...

कई नमाजियों ने वक्फ संसोधन बिल के विरोध में काली पट्टी भी बांधी। उन्होंने जुमा अलविदा की नमाज में भी काली पट्टी बांधी थी। ईदगाह में कुछ लोग काली पट्टी बांध कर नमाज अदा करने पहुंचे थे। हंगामे के बाद दोबारा ईद की नमाज कराई गई
ईदगाह में हंगामे के बाद नमाज दो शिफ्टों में करवाई गई। दोबारा नमाज पढ़ने वाले काफी कम लोग थे पर प्रशासनिक और पुलिस अफसरों ने लोगों की मांग को देखते हुए उन्हें ईदगाह में जाने दिया और शहर इमाम ने नमाज अदा करवाई। रोजा रखने के बाद ईद की मुख्य नमाज होती है इसको लेकर तमाम लोग ईदगाह का रुख कर रहे थे। इस बीच गलशहीद चौराहे पर कुछ लोगों को रोकने के बाद हंगामा हो गया। ईदगाह तिराहे पर लोगों ने नारे लगाए। इसके बाद पुलिस ने समझाया। एसपी सिटी, एडीएम सिटी समेत पूरा प्रशासनिक अमला जुटा रहा। जो लोग नमाज के लिए रह गए उनकी दूसरी शिफ्ट में कराई।
डीएम-एसएसपी लगातार करते रहे भ्रमण
डीएम अनुज कुमार और एसएसपी सतपाल अंतिल लगातार ईदगाह पर जमे रहे। हंगामे की स्थिति पर उन्होंने खुद भ्रमण कर स्थिति देखी। लोगों से बात चीत की। अंदर में नमाज के बाद लोगों को ईद की मुबारकबाद भी दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।