भगतपुर कांड के दोषियों को दी जाए कड़ी सजा : राजेश
Moradabad News - मुरादाबाद में शनिवार को जिला सहकारी बैंक के पूर्व चेयरमैन राजेश यादव ने दलित युवती के साथ हुए दुष्कर्म की निंदा की। यादव ने कहा कि ऐसे अपराधियों को कठोर सजा मिलनी चाहिए और पुलिस-प्रशासन से दोषियों के...

मुरादाबाद। शनिवार को जिला सहकारी बैंक के पूर्व चेयरमैन राजेश यादव के कैंप कार्यालय पर बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में भगतपुर थाना अंतर्गत दलित युवती के साथ हुए दुष्कर्म की घोर निंदा की गई। वरिष्ठ सपा नेता राजेश यादव ने कहा कि ऐसी वारदात को अंजाम देने वाले समाज के लिए कलंक हैं। उन्हें हर हालत में कठोर सजा मिलनी ही चाहिए। मैं पुलिस-प्रशासन से मांग करता करता हूँ कि इस कलंकित घटना को अंजाम देने वाले दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर दलित युवती के परिवार के साथ न्याय किया जाए। इस अवसर पर पूर्व सदस्य जिला पंचायत फतेह सिंह, पूर्व प्रवक्ता तुंगीश यादव, नितिन जाटव, अंकित ठाकुर, चंद्रपाल सिंह दिवाकर आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।