अकेली रह रही वृद्धा की संदिग्ध हालात में मौत
Moradabad News - मझोला थाना क्षेत्र के नया मुरादाबाद में 72 वर्षीय अनीता की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। उनका शव फ्लैट में बेड पर मिला। पुलिस ने फॉरेंसिक जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मौत का कारण स्पष्ट...

मझोला थाना क्षेत्र के नया मुरादाबाद स्थित पार्श्वनाथ प्रतिभा अपार्टमेंट में अकेली रह रही वृद्धा की शनिवार रात संदिग्ध हालात में मौत हो गई। उनका शव फ्लैट में बेड पर मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने फॉरेंसिक विभाग की फील्ड यूनिट से जांच पड़ताल कराने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। पोस्टमार्टम में मौत का कारण स्पष्ट न होने पर बिसरा सुरक्षित किया गया है। पाकबड़ा थाना क्षेत्र के गांव मोढ़ा तैय्या निवासी अनीता (72 वर्ष) पत्नी स्वर्गीय सतपाल सिंह बीते काफी समय से मझोला के नया मुरादाबाद स्थित पार्श्वनाथ प्रतिभा अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर ए-305 में अकेली रहती थी।
उनके दो बेटे और एक बेटी हैं। एक बेटा दीपक चौधरी इंग्लेंड में इंजीनियर है। दूसरा बेटा सजीव चौधरी दिल्ली में जॉब करता है परिवार के साथ वहीं में रहता है। उनकी बेटी मंजुला नोएडा में रहती है। बेटी मंजुला ने रविवार सुबह अपनी मां को कॉल किया तो फोन नहीं उठा। परेशान होकर उसने गुरैठा गाव में रहने वाले अपने मामा के घर कॉल किया। जिसके बाद मामा की बहू स्कूटी से पार्श्वनाथ प्रतिभा अपार्टमेंट पहुंची तो अनीता के फ्लैट का दरवाजा अंदर से बंद था। काफी आवाज देने पर भी जब कोई जवाब नहीं मिला तो उसने अपने परिवार के लोगो और रिश्तेदारों को बुला लिया। थोड़ी देर बाद ही घटना की सूचना पर एसएचओ मझोला आरपी शर्मा भी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। कारपेंटर से दरवाजा खुलवाया गया तो वृद्धा अनीता का शव उनके बेड पर ऐसे पड़ा था जैसे वह गहरी नींद में सो रहीं हो। दाएं हाथ के पास ही टीवी का रिमोट भी पड़ा था कुछ दूरी पर ही मोबाइल रखा हुआ था। पुलिस ने फॉरेसिक विभाग की फील्ड यूनिट बुलाकर मौके की फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी कराके साक्ष्य संकलन कराया। बाद में शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। जहां पोस्टमार्टम में मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। बिसरा सुरक्षित किया गया है। बिसरा जांच से मौत का सही कारण स्पष्ट हो सकेगा। एसएचओ मझोला आरपी शर्मा ने बताया कि आसपास के लोगों से बात करने पर पड़ोसियों ने बताया कि शनिवार को अनीता घर के बाहर झाड़ू लगाते दिखीं थीं। शाम को भी वह नजर आईं थीं। उसके बाद से नहीं दिखीं। उन्हें शुगर और बीपी की भी समस्या थी। माना जा रहा है कि शुगर के कारण ही सोते समय उनकी मौत हो गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।