टीएमयू में समझाईं बायोमैकेनिक्स असेसमेंट की मॉर्डन टेक्नोलोजीज
Moradabad News - टीएमयू के फिजियोथेरेपी विभाग ने बायोमैकेनिकल इनसाइट्स पर एक कोर्स प्रोग्राम का आयोजन किया। डॉ. अमित कुमार ने मस्कुलोस्केलेटल मैनेजमेंट में अनुभव साझा किया और फिजियोथैरेपी छात्रों को क्लीनिकल निर्णय...

टीएमयू के फिजियोथेरेपी विभाग की ओर से बायोमैकेनिकल इनसाइट्सः इनहैंसिंग क्लिनिकल डिसीजन मेकिंग पर वैल्यू एडेड कोर्स प्रोग्राम का आयोजन किया गया। सर गंगा राम अस्पताल, दिल्ली के वरिष्ठ फिजियोथेरेपिस्ट डॉ. अमित कुमार ने मस्कुलोस्केलेटल मैनेजमेंट में अनुभव साझा करते हुए क्लीनिकल निर्णय प्रक्रिया में बायोमैकेनिकल के प्रयोग की व्यावहारिक जानकारी दी। उन्होंने फिजियोथैरेपी स्टुडेंट्स को पोस्चर एवं गेट असेसमेंट, फंक्शनल मूवमेंट की बायोमैकेनिक्स, मूवमेंट एनालिसिस और केस-बेस्ड क्लीनिकल रीजनिंग जैसे विषयों पर सैद्धांतिक और प्रायोगिक प्रशिक्षण प्रदान किया। डॉ. अमित टीएमयू के फिजियोथेरेपी विभाग की ओर से बायोमैकेनिकल इनसाइट्सः इनहैंसिंग क्लिनिकल डिसीजन मेकिंग पर वैल्यू एडेड कोर्स प्रोग्राम में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे।
इससे पूर्व डॉ. अमित कुमार ने बतौर मुख्य अतिथि और फिजियोथेरेपी की एचओडी डॉ. शिवानी एम. कौल ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस वैल्यू एडेड कोर्स के दौरान एक्सपर्ट ने छात्रों को क्लिनिकल असेसमेंट को गहनता से समझाया। कार्यक्रम में फैकल्टीज हिमानी साह, नंदकिशोर साह, हरीश शर्मा, शिवी गर्ग, प्रिया शर्मा, नीलम चौहान, रंजीत सिंह, राधिका, समर्पिता सेनापति, मुस्कान के संग-संग बीपीट, एमपीटी के छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। संचालन स्टुडेंट्स- भूमिका और विकास ने किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।