नींद की झपकी आने से खड़े ट्रॉली में घुसी बाइक, मौत
Moradabad News - कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पसियापुरा में बुधवार को एक सड़क हादसे में 32 वर्षीय युवक सोनू की मौत हो गई, जबकि उसकी 12 वर्षीय बेटी राधिका बाल-बाल बच गई। हादसे का कारण नींद की झपकी बताया गया है, जब सोनू की...

कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पसियापुरा पदार्थ के निकट बुधवार दोपहर सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में बेटी को लेकर अपने ससुराल जा रहे युवक की मौत हो गई और बेटी बाल-बाल बच गई। हादसे के बाद युवक के परिजनों में कोहराम मच गया। बेटी ने बताया कि पिता नींद लगने की बात कह रहे थे। उन्हें झपकी आने के कारण बाइक ट्रैक्टर-ट्रॉली के नीचे घुस गई। डिलारी थाना क्षेत्र के ग्राम नवादा निवासी सोनू (32) पुत्र कैलाश भोजपुर स्थित फैक्ट्री में श्रमिक है। सोनू अपनी बेटी राधिका (12) को साथ लेकर बाइक से अपने ससुराल कोतवाली क्षेत्र के गांव बैजनाथपुर आ रहा था। उसकी बाइक बुधवार की दोपहर लगभग 12:00 बजे कोतवाली क्षेत्र के गांव पसियापुर पदार्थ के निकट ढकिया कमालपुरी मार्ग पर पहुंची तो नींद की झपकी आ जाने पर वह सड़क के किनारे खड़ी ईंट से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली में जा घुसी। दुर्घटना में सोनू गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि उसकी बेटी राधिका को मामूली चोट लगी। 108 एंबुलेंस से सोनू को राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाकर भर्ती करवाया गया। सोनू की हालत गंभीर देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया, लेकिन काशीपुर ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई। घटना को लेकर बेटी राधिका, नानी भागीरथी देवी, सोनू की पत्नी कुसुम लता का रो-रोकर बुरा हाल है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।