हर बूंद बचाओ पौधा लगाओ पर कार्यशाला 23 को होगी
Moradabad News - मुरादाबाद के बिलारी में 23 अप्रैल को जल संरक्षण और हरियाली संवर्धन पर एक कार्यशाला आयोजित की जाएगी। उप जिलाधिकारी विनय कुमार सिंह ने इसके लिए जनजागरण अभियान की योजना बनाई है। इसमें विभिन्न विभागों के...

मुरादाबाद। बिलारी में हर बूंद बचाओ पौधा लगाओ जल संरक्षण पर कार्यशाला होगी। उप जिलधिकारी बिलारी विनय कुमार सिंह ने इसके लिए पहल की है। उन्होंने बताया कि दिनांक 23 अप्रैल को प्रातः 11 बजे अनिल फार्म हाउस बिलारी में आगामी गर्मी को देखते हुए जनप्रतिनिधियों एवं समाजसेवी लोगों के साथ एक जनजागरण अभियान पर चर्चा की जाएगी। इसका विषय “हर बूंद बचाओं, हर पौधा लगाओं“ जल संरक्षण, हरियाली संवर्धन और जन जागरूकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एक कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें राजस्व विभाग, नगर पालिका, पंचायत प्रतिनिधि, विकास विभाग, वन विभाग, कृषि एवं उद्यान विभाग, शिक्षा विभाग आदि के अधिकारी भी रहेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।