Young Chess Player Alishba Azam Shines with 3rd Place in State Championship राज्य स्तर पर शतरंज प्रतियोगिता में आलिश्बा तृतीय, Moradabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsYoung Chess Player Alishba Azam Shines with 3rd Place in State Championship

राज्य स्तर पर शतरंज प्रतियोगिता में आलिश्बा तृतीय

Moradabad News - जिले की युवा शतरंज खिलाड़ी आलिश्बा आजम ने राज्य स्तर पर तृतीय स्थान प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया है। प्रतियोगिता दिल्ली पब्लिक स्कूल सीतापुर में आयोजित की गई थी, जिसमें आलिश्बा ने 5 में से 3.5 अंक...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादWed, 9 April 2025 09:14 PM
share Share
Follow Us on
राज्य स्तर पर शतरंज प्रतियोगिता में आलिश्बा तृतीय

जिले की नन्हीं शतरंज खिलाड़ी आलिश्बा आजम ने राज्य स्तर पर तृतीय स्थान प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया है। प्रतियोगिता उत्तर प्रदेश चेस स्पोर्ट्स एसोसिएशन द्वारा 8 अप्रैल से 9 अप्रैल को दिल्ली पब्लिक स्कूल सीतापुर में आयोजित की गई थी, जिसमें आलिश्बा ने 5 में से 3.5 अंक पाकर तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता से शीर्ष 2 खिलाड़ियों का चयन राष्ट्रीय अंडर 9 प्रतियोगिता के लिए किया गया है। यदि उनमें से कोई खिलाड़ी राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग नहीं लेता है तो आलिश्बा को राष्ट्रीय अंडर 9 प्रतियोगिता में प्रदेश का प्रतिनिधित्व करने का अवसर दिया जाएगा। इस अवसर पर चेस स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष चंद्रकांत सरन, सचिव प्रमोद बिष्ट, उपसचिव वीरेंद्र सिंह, कोच अर्सम जावेद, मो़ इमरान, शुभम गुप्ता आदि ने शुभकामनाएं दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।