शादी का झांसा देखकर बनाए शारीरिक संबंध, मुकदमा दर्ज
Moradabad News - एक युवक ने शादी का झांसा देकर युवती से चार वर्षों तक शारीरिक संबंध बनाए और फिर दहेज मांगना शुरू कर दिया। युवती ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसमें आरोप लगाया गया कि युवक ने झूठा निकाह का नाटक किया...

शादी का झांसा देकर एक युवक ने युवती से शारीरिक संबंध बनाए और फिर दहेज मांगना शुरू कर दिया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोतवाली क्षेत्र के गांव की एक युवती ने तहसील क्षेत्र के ग्राम किशनपुर गांवड़ी निवासी शाने आलम पर शादी का झांसा देकर प्रेमजाल में फंसाकर चार बर्षों तक शारिरिक संबंध बनाने एवं झूठा निकाह का नाटक रचाये जाने का आरोप लगाया है। महिला का आरोप है कि शाने आलम कई वर्ष से उसके साथ निकाह का झांसा देकर शारिरिक संबंध बना रहा था। उसके निकाह किये जाने के लिए कहे जाने पर वह निकाह से मुकर गया।
जिस पर पीड़िता ने 5 जुलाई 2024 में ठाकुरद्वारा कोतवाली को तहरीर दी गई थी, जिससे घबराकर आरोपी ने उसके साथ निकाह का नाटक रचा, निकाह में उसके मायके वालों ने 5 लाख केस एवं दहेज दिया था। निकाह के नाटक के बाद उसको गांव से बाहर जंगल में बनी गौशाला में रख दिया। इसके उपरांत उसकी सास, नंद, ससुर, नंदोई आदि उसके साथ मारपीट व और अधिक दहेज के लिए उत्पीड़न करने लगे। 31 जुलाई 24 को उसके देवर ने अकेला पाकर उसके साथ छेड़छाड़ की एवं शारिरिक संबंध बनाने का प्रयास किया । 12 मई को दहेज के लिए उसको घर से निकाल दिया। पीड़िता ने आरोप लगाया है कि उसके ममेरे ससुर यह निकाह तुड़वाकर अपनी पुत्री का निकाह शाने आलम से करना चाहते हैं। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।