All India Agarwal Conference Hosts Bhagwat Katha with Spiritual Insights from Mahamandaleshwar Narmada Shankar Puri Maharaj कथा व्यास ने कन्या माधवी का विवाह प्रसंग सुनाया, Muzaffar-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMuzaffar-nagar NewsAll India Agarwal Conference Hosts Bhagwat Katha with Spiritual Insights from Mahamandaleshwar Narmada Shankar Puri Maharaj

कथा व्यास ने कन्या माधवी का विवाह प्रसंग सुनाया

Muzaffar-nagar News - कथा व्यास ने कन्या माधवी का विवाह प्रसंग सुनायाकथा व्यास ने कन्या माधवी का विवाह प्रसंग सुनायाकथा व्यास ने कन्या माधवी का विवाह प्रसंग सुनायाकथा व्यास

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फर नगरWed, 23 April 2025 09:01 PM
share Share
Follow Us on
कथा व्यास ने कन्या माधवी का विवाह प्रसंग सुनाया

अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन द्वारा आयोजित अग्र भागवत कथा के दूसरे दिन महावीर चौक स्थित आशीर्वाद बैंक्वेट हॉल में कथा व्यास महामंडलेश्वर नर्मदा शंकर पुरी महाराज ने बताया कि कलयुग के अवतारी दिनों के मसीहा समाजवादी के प्रवर्तक अहिंसा के पुजारी भगवान अग्रसेन जी का जन्म द्वापर के अंत में सूर्यवंशीपरम प्रतापी सम्राट महाराज वल्लभ सेन के यहां पर हुआ था। टांडी ऋषि के आश्रम में उन्होंने शिक्षा ग्रहण की और बहुत ही कम समय में वेदों का पुराने का उपनिषदों का ज्ञान प्राप्त किया। कथा व्यास ने कहा कि 15 वर्ष की उम्र में महाभारत का युद्ध लड़ा। भगवान श्री कृष्ण का आशीर्वाद प्राप्त किया एवं पांडवों को विजय श्री दिलाकर अपने प्रतापपुर में आए गर्भाचार्य जी महाराज के आश्रम में माता लक्ष्मी जी की भव्य मूर्ति बनाकर लाखों मित्रों से प्राण प्रतिष्ठा करके माता लक्ष्मी को प्रसन्न किया एवं आशीर्वाद प्राप्त किया। महाराज ने कन्या माधवी से विवाह का प्रसंग सुनाया एवं विवाह की जीवंत झांकी के दर्शन भी कराए। कथा में मुख्य अतिथि मंत्री कपिल देव अग्रवाल, पूर्व विधायक अशोक कंसल, कथा संयोजक एवं उद्यमी सुरेन्द्र अग्रवाल , भाजपा नेता श्री मोहन तायल, गोपाल शरण गर्ग, अभिमन्यु गुप्ता, प्रमोद मित्तल, विनोद संगल, अंकुर गर्ग, टोनी बिंदल, विश्वदीप गोयल, रेणु गर्ग, ममता अग्रवाल, नीति अग्रवाल, दीपा अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।