भनवाडा में घर में घुस कर दपंति पर जानलेवा हमला
Muzaffar-nagar News - भनवाडा में घर में घुस कर दपंति पर जानलेवा हमला

रतनपुरी थाना क्षेत्र के भनवाडा गांव में घर में घुसकर दपंति पर पांच युवकों ने जानलेवा हमला किया। घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गएं। पीडित की दी गई तहरीर पर पुलिस ने हमलावरों के विरूद्व केस दर्ज कर लिया है। केस दर्ज के बाद पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। गांव हुसैनाबाद भनवाडा निवासी शबाना पत्नी रवनक ने बताया कि घर में अपने पति के साथ बाते कर रही थी इसी दौरान गांव निवासी पांच युवक हाथों में डंडे लेकर घुस गएं। आरोप है कि घर में घुसते ही हमलावरों ने पति के साथ मारपीट कर दी।विरोध किया तो एक हमलावर ने जमीन पर गिराकर मेरे उपर बैठ गया ओर मारपीट करने लगा। एक आरोपी ने अश्लील हरकत भी की है। घटना के दौरान मौके पर कई लोग मौजूद थे लेकिन किसी ने हमलावरों से छुडाने का प्रयास तक नहीं किया। मारपीट के बाद हमलावर पुलिस में शिकायत करने पर गोली मारकर जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गएं। घटना की तहरीर रतनपुरी थाने में दी गई।दी गई तहरीर पर पुलिस ने पांचो हमलावरों के विरूद्व केस दर्ज कर लिया है जिसमे शान मोहम्मद,आशिफ,नबील, युऐब,,आकिब शामिल है। केस दर्ज के बाद पुलिस ने हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।