Khalsa Creation Day Celebrated with Devotion at Gurudwara Guru Singh Sabha पूरे श्रद्धाभाव के साथ मनाया खालसा सृजना दिवस, Sambhal Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsKhalsa Creation Day Celebrated with Devotion at Gurudwara Guru Singh Sabha

पूरे श्रद्धाभाव के साथ मनाया खालसा सृजना दिवस

Sambhal News - चन्दौसी में आजाद रोड स्थित गुरूद्वारा गुरू सिंह सभा में खालसा सृजन दिवस श्रद्धाभाव से मनाया गया। इस दौरान विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। शुक्रवार से चल रहे अखंड पाठ साहिब का समापन रविवार को...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलSun, 13 April 2025 07:06 PM
share Share
Follow Us on
पूरे श्रद्धाभाव के साथ मनाया खालसा सृजना दिवस

चन्दौसी। आजाद रोड स्थित गुरूद्वारा गुरू सिंह सभा में खालसा सृजन दिवस पूरे श्रद्धाभाव के साथ मनाया गया। इस दौरान गुरूद्वारा परिसर में विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। गुरूद्वारे में इस पर्व को लेकर शुक्रवार से अखंड पाठ साहिब हो रहा था। जिसका रविवार को समापन किया गया। सुबह छह बजे से ही गुरूद्वारे में नितनेम, सिमरन, गुरूवाणी कीर्तन आदि का आयोजन किया गया। इसके बाद प्रसाद वितरण किया गया। इस दौरान गुरूद्वारा प्रधान सरदार गोपाल सिंह ने बताया कि जिस अमृत प्राप्ति के लिए देवता, संत, मुनि अदि भटकते थे। उस अमृत को आज से करीब 326 वर्ष पूर्व आज के दिन गुरू गोविंद सिंह ने आनंदपुर साहिब में काफी संख्या में लोगों को इकइठा किया। पांच सिखों केा अमृतपान कराकर खालसा पंथ की स्थापना की थी। इसके बाद कई लोगों ने अमृत पान कर खालसा पंथ में अपना नाम दर्ज कराया था। इसके बाद गुरू का अटूट लंगर बरता गया। जिसमें काफी लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस दौरान सचिव चरन सिंह, अविनाश सिंह, अर्जुन सिंह, अवतार सिंह, महेंद्रपाल सिंह, मंदीप सिंह, गुरूवक्श सिंह, पारस सहगल, सुनील कुमार, मनप्रीत सिंह, हरमीत सिंह अदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।