ग्रामीणों ने शराब धंधेबाज को पकड़ किया हंगामा
सालेपुर पंचायत के मूसेपुर गांव में ग्रामीणों ने दो शराब धंधेबाजों को शराब के साथ पकड़ा। पुलिस को सूचना देने पर एक धंधेबाज भाग निकला, जबकि दूसरे को चार बोतल विदेशी शराब और एक बाइक के साथ पुलिस को सौंप...
Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरSun, 13 April 2025 07:24 PM

सिंघिया। सालेपुर पंचायत के मूसेपुर गांव में शनिवार की संध्या ग्रामीणों ने दो शराब धंधेबाजों को शराब के साथ पकड़ लिया। वहीं इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस के पहुंचेते ही एक धंधेबाज युवक ग्रामीणों को चकमा देकर फरार हो गया। वही दूसरे को ग्रामीणों ने चार बोतल विदेशी शराब तथा एक बाइक के साथ पुलिस पदाधिकारी अजय कुमार के हवाले कर दिया। जिसे पुलिस हिरासत में लेकर थाने लेकर चली गई। गिरफ्तार धंधेबाज की पहचान थाने के बेहट गांव निवासी राम नाथ राय के पुत्र रितेश कुमार के रूप में की गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।