जयपुर में सड़क हादसे ने उजाड़ दिया पूरा परिवार, लखनऊ लाए गए 5 शव तो रो पड़ा इलाका
- जयपुर में सड़क हादसे ने पूरा परिवार उजाड़ दिया। एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई। एक साथ पांच शव लखनऊ लाए गए। शव आने के बाद कोहराम मच गया। इलाके में हर किसी की आंखें नम हो गईं।

लखनऊ में ठाकुरगंज के मुसाहिबगंज में रहने वाले एक ही परिवार के पांच सदस्यों की रविवार सुबह जयपुर जिले में हुए हादसे में मौत हो गई। यह सभी लोग दौसा खाटू श्याम मंदिर दर्शन के लिए जा रहे थे। जयपुर में सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रेलर से उनकी कार टकरा गई। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि कार के परखचे उड़ गए। हादसे में माता-पिता, बेटा-बहू और पोती की मौत हो गई। हादसे ने पूरा परिवार उजाड़ दिया। इसके बाद सोमवार को पांच शवों को लखनऊ लाया गया। एक साथ पांच शवों को देखा तो इलाके लोगों की आंखें नम हो गईं। माहौल गमगीन हो गया।
मुसाहिबगंज निवासी अभिषेक सिंह (32) नोएडा में एचसीएल में सॉफ्टवेयर इंजीनियर थे। शनिवार को मैनपुरी निवासी बहन सिंपल के बेटे का जन्मदिन था। अभिषेक नोएडा से मैनपुरी पहुंचे और लखनऊ से उनके पिता सत्यप्रकाश (62), मां रमादेवी (58), बैंक मैनेजर पत्नी प्रियांशी (30), छह माह की बेटी श्री भी पहुंची। प्रियांशी गोमतीनगर स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा में मैनेजर के पद पर कार्यरत थीं। शनिवार को भांजे की जन्मदिन पार्टी मनाने के बाद रविवार सुबह पांच बजे दो कारों से बहन और अभिषेक का परिवार खाटू श्याम मंदिर के लिए रवाना हुआ। अभिषेक की कार पर उनका पूरा परिवार था और बहनोई अपनी कार से परिवार के साथ थे। सुबह आठ बजे यह लोग जयपुर से दौसा की ओर बढ़ रहे थे। आगे बहनोई की कार थी।
परिवार के लोगों के मुताबिक सामने से आए ट्रेलर ने अभिषेक की कार में टक्कर मार दी। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि कार के परखचे उड़ गए। कार सवार अभिषेक, उनकी पत्नी प्रियांशी, बेटी श्री, पिता सत्यप्रकाश, मां रमादेवी की मौके पर मौत हो गई। टक्कर से ट्रेलर पलट गया।