गांवों में फागिंग मशीन नहीं, कैसे हो छिड़काव प्रशासन बेपरवाह
Kushinagar News - कुशीनगर के ग्रामीण क्षेत्रों में मच्छर जनित बीमारियों की रोकथाम के लिए फॉगिंग मशीनों का अभाव है। अधिकांश गांवों में ये मशीनें खराब या अनुपलब्ध हैं, जिससे मच्छरों की संख्या बढ़ रही है। प्रशासन को समय...

कुशीनगर। जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में मच्छर जनित बीमारियों की रोकथाम के लिए जरूरी फॉगिंग मशीनों का अभाव होने से छिड़काव नहीं हो पा रहा है। जिले के कुल 980 गांवों में से अधिकांश गांव में फॉगिंग मशीन जैसी जरूरी सुविधा से वंचित हैं। इससे गर्मी और बरसात के मौसम में मच्छरों की संख्या बढ़ती जा रही है और ग्रामीणों में बीमारियों का खतरा मंडराने लगा है।
कुछ गांवों में वर्षों पहले फॉगिंग मशीनें खरीदी गई थीं, लेकिन अब वे या तो खराब हो चुकी हैं या उनके संचालन के लिए जरूरी सामग्री जैसे पेट्रोल और दवाइयां नहीं मिल पा रही हैं। गांव में तैनात सफाईकर्मियों का कहना है कि वे जब ब्लॉक या ग्राम प्रधान से मशीन में डा़लने के लिये पेट्रोल और दवा की मांग करते हैं तो उन्हें टाल दिया जाता है। ऐसे में मशीनें शो पीस बनकर रह गई हैं और छिड़काव का कार्य भी नहीं हो पाता है। सरकार द्वारा हर साल डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया जैसी मच्छर जनित बीमारियों से बचाव के लिए जागरूकता अभियान चलाए जाते हैं। लेकिन जमीनी हकीकत इससे काफी अलग है। गांवों में न तो समय से फॉगिंग होती है और न ही कीटनाशकों का छिड़काव किया जाता है। इससे ग्रामीणों को हर साल अस्पतालों के चक्कर काटने पड़ते हैं। गांव में कम से कम एक फॉगिंग मशीन उपलब्ध करा होनी चाहिये, जिससे समय-समय पर छ़िडकाव कार्य हो सके। इसके अलावा कर्मचारियों को पेट्रोल और दवाइयों की आपूर्ति सुनिश्चित हो इसको लेकर प्रशासन को समय रहते इस समस्या की ओर ध्यान देना चाहिये।
गांव में साफ सफाई के साथ समय-समय पर कीटनाशक दवा का छिडकाव व फागिंग के लिये सभी एडीओ पंचायतों को आदेशित किया गया है। जहां मशीन नहीं है वहां ब्लॉक व अन्य गांव से लेकर भी कार्य करने का निर्देश दिया गया है। वहीं इसके लिये ग्राम प्रधान को भी निर्देशित किया गया है कि गांव को स्वच्छ व स्वस्थ्य रखने के लिये सफाईकर्मियों का पूरा सहयोग करें और समय- समय पर छिडकाव व फागिंग कराने की व्यवस्था करें।
आलोक कुमार प्रियदर्शी- डीपीआरओ
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।