Water Coolers in Itawa Town Malfunction Residents Struggle for Drinking Water वाटर कूलर हो गए खराब कैसे मिले ठंडा पानी, Etawah-auraiya Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtawah-auraiya NewsWater Coolers in Itawa Town Malfunction Residents Struggle for Drinking Water

वाटर कूलर हो गए खराब कैसे मिले ठंडा पानी

Etawah-auraiya News - इटावा, संवाददाता बकेवर कस्बा के मुख्य चौराहे पर लगे दोनों वाटर कूलर खराब होने

Newswrap हिन्दुस्तान, इटावा औरैयाMon, 14 April 2025 09:35 AM
share Share
Follow Us on
वाटर कूलर हो गए खराब कैसे मिले ठंडा पानी

इटावा, संवाददाता बकेवर कस्बा के मुख्य चौराहे पर लगे दोनों वाटर कूलर खराब होने लोगों को शीतल जल पीने को नहीं मिल रहा है।जिसके कारण लोग प्यास लगने पर इधर उधर पानी की तलाश में भटकते हैं। कस्बा के मुख्य चौराहे पर नगर पंचायत की तरह से लखना व इटावा रोडपर पर दो पानी की टकी बनी हैं।दोनों टँकी एक साथ लगी हैं जिसमें एक टंकी लखना रोडपर दूसरी का मुँह इटावा रोडपर बना है। दोनों टंकी के वाटर कूलर पिछले करीब चार माह से खराब पड़े हैं।लखना रोड तरफ वाली टँकी से गर्म पानी आता है।जबकि इटावा रोड तरफ वाली टंकी की तो टोंटी का भी महीनों से पता नहीं हैं उसमें से पानी ही नहीं आता है वह टंकी तो महीनों से पूरी तरह बन्द पड़ी है। कस्बा के चौराहे से दिन भर में हजारों लोगों का आना जाना रहता हैं। गर्मी के कारण लोगों को जब प्यास लगती हैं तो वे ठंडे पानी की तलाश में इधर उधर भटकते हैं। चौराहे पर पानी की टंकी दिखने पर जब पानी पीने के लिए वाटर कूलर लगी टंकी तक जाते तो उन्हें लखना रोड तरफ की टंकी से सादा पानी ही मिलता है। जबकि इटावा रोड वाली टंकी से पानी ही नहीं निकलता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।