वर्क फ्रॉम होम का झांसा देकर ठग लिए 11 लाख, गाजियाबाद में महिला से साइबर फ्रॉड
- साइबर अपराधियों ने घर बैठे कमाई का झांसा देकर महिला से सवा 11 लाख रुपये ठग लिए। शिकायत के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है। इंदिरापुरम की शिप्रा सनसिटी सोसाइटी में रहने वाली रागिनी सिसोदिया का कहना है कि 14 मार्च 2025 को टेलीग्राम पर शालिनी मिश्रा का मैसेज आया।

साइबर अपराधियों ने घर बैठे कमाई का झांसा देकर महिला से सवा 11 लाख रुपये ठग लिए। शिकायत के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है। इंदिरापुरम की शिप्रा सनसिटी सोसाइटी में रहने वाली रागिनी सिसोदिया का कहना है कि 14 मार्च 2025 को टेलीग्राम पर शालिनी मिश्रा का मैसेज आया। उसने उनके सामने घर बैठे कमाने का प्रस्ताव रखा। उसने कहा कि उन्हें गूगल पर होटलों को रेटिंग देनी होगी और इसके बदले में उन्हें पैसे मिलेंगे। शालिनी मिश्रा के बाद उनके पास माया गुप्ता का मैसेज आया।
उसने एक वेबसाइट बताते हुए कहा कि उन्हें इसी वेबसाइट पर काम करना है। होटल को रेटिंग देने के बदले में पहले दिन उन्हें 700 रुपये मिले। इसके बाद 21 मार्च 2025 को साढ़े आठ हजार और 22 मार्च को 36 हजार रुपये मिले। इसके बाद आरोपियों ने उन्हें एक व्हाट्सऐप ग्रुप में शामिल किया और मोटा पैसा कमाने के लिए प्रीपेड टास्क पूरे करने के लिए कहा।
रागिनी सिसोदिया के मुताबिक ये ऑनलाइन कार्य पैसा निवेश करने के बाद मिलने थे। इस दौरान उनका संपर्क भव्या तिवारी नाम की युवती से हुआ, जिसने उनके साथ एक दोस्त की तरह व्यवहार करने का नाटक किया। ग्रुप में जुड़े हुए लोग पैसा निवेश करने के बाद मिले मुनाफे के स्क्रीनशॉट साझा कर रहे थे। इस तरह जालसाजों ने उन्हें जाल में फंसाकर सवा 11 लाख रुपए ट्रांसफर करा लिए।