समाजिक एकजुटता से ही मद्धेशिया होगा मजबूत: अजय लल्लू
Kushinagar News - कुशीनगर में एक सम्मेलन में पूर्व विधायक अजय कुमार लल्लू ने मद्धेशिया समाज को एकजुट होने की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि जब तक समाज एकजुट नहीं होगा, तब तक उसे राजनैतिक और आर्थिक मजबूती नहीं...

कुशीनगर। जब तक मद्धेशिया समाज एकजुट नहीं होगा तब तक उसे राजनैतिक व आर्थिक मजबूती नही मिल सकती है। इसलिए आज जरूरत है कि समाज एकजुट होकर अपने हक के लिए आवाज बुलंद करें। क्योंकि जिस तरह अन्य बिरादरी के लोग अपने हक के प्रति सजग है, उसी प्रकार हमारे समाज को भी जागरूक होना होगा। यह बातें रविवार को शहर स्थित जूनियर हाईस्कूल परिसर में आयोजित मद्धेशिया समाज के सम्मेलन को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक अजय कुमार लल्लू ने कही। उन्होंने कहा कि मद्धेशिया समाज आज टुकड़ों में बंटा हुआ है। इसलिए उसकी आवाज को अनसुना कर दिया जा रहा है। अगर मद्धेशिया समाज अब भी एकजुट नही हुआ तो विकास की दौड़ में काफी पीछे रह जाएगा और समाज के अन्य बिरादरी के लोग आगे निकल जाएगें। इसलिए आज जरूरत है कि हम सभी समाज के लोग एक हो। पूर्व विधायक लल्लू ने कहा कि मद्धेशिया समाज को अपने पारंपरिक धंधे के साथ-साथ शिक्षा, खेलकूद, राजनीति आदि क्षेत्रों में भी आगे आना होगा। क्योंकि इससे ही समाज में सजगता व्यापत होगी। इसके पूर्व आयोजकों ने पूर्व विधायक का स्वागत एक बड़ा माला पहनाकर किया गया। इस मौके पर जिलाध्यक्ष दीनबंधु मद्धेशिया, कार्यवाहक जिलाध्यक्ष अजय कुमार अंजय, कार्यक्रम संयोजक डॉ. प्रभु गुप्ता, ओमप्रकाश गुप्ता, मोहनलाल गुप्ता, दीनदयाल मद्धेशिया, अजय कुमार गुप्ता, द्वारिका गुप्ता, अरुण मद्धेशिया, नरेंद्र, जितेंद्र, प्रयाग, महेश, लल्लन, मनोज, राजेश, वकील, विनय सहित जिले और ब्लॉक के सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।