UP board result 2025: कब आएगा यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट, जानें क्या लेटेस्ट अपडेट
- UP board result 2025 kab aayega:यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा का परिणाम जल्द जारी होगा, लेकिन बोर्ड की तरफ से अभी तक कोई आधिकारिक तारीख सामने नहीं आई है।

यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा का परिणाम जल्द जारी होगा, लेकिन बोर्ड की तरफ से अभी तक कोई आधिकारिक तारीख सामने नहीं आई है। आपको बता दें कि जब भी नतीजे सामने आएंगे, आपको बोर्ड आधिकारिक वेबसाइट पर अपडेट देगा, इसलिए किसी भी तरह की फर्जी वायरल आदेश को ना मानें। अभी रिजल्ट आने में कुछ समय लगेगा। 15 अप्रैल को किसी हालत में रिजल्ट जारी नहीं हो रहा है। सूत्रों की मानें तो यूपी बोर्ड अप्रैल के चौथे सप्ताह में 10वीं-12वीं का रिजल्ट जारी कर सकता है। पिछले साल भी 20 अप्रैल को रिजल्ट आया था। आपको बता दें कि इस साल यूपी बोर्ड केे 10वीं और 12वीं के करीब 54 लाख से अधिक उम्मीदवार शामिल हैं। इस वर्ष दोनों कक्षाओं के मिलाकर करीब 54,37,233 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए थे। यूपी बोर्ड परीक्षा 2025 का आयोजन 8,140 परीक्षा केंद्रों पर किया गया था। लेटेस्ट अपडेट के अनुसार कहा जा रहा है कि अंकपत्र सह प्रमाणपत्र बनाने का काम पूरा हो चुका है और अब इसकी चेकिंग का काम भी पूरा होने वाला है। यही नहीं बोर्ड ने रिजल्ट की तिथि घोषित करने के लिए बोर्ड की ओर से शासन को प्रस्ताव भी भेजा जा चुका है। जैसे ही इस प्रस्ताव को मंजूरी मिल जाती है, वैसे ही बोर्ड नतीजों की तारीख की घोषणा कर देगा। आपको बता दें कि इस साल 10वीं-12वीं की तकरीबन तीन करोड़ उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन 19 मार्च से दो अप्रैल तक कराया गया था।
माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा परीक्षा परिणाम ( UP Board High School , Inter Result 2025 ) से संबंधित जानकारी परिषद की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in या upmspresults.nic.in पर www.upmsp.edu.in या www.upmspresults.nic.in के साथ लाइव हिन्दुस्तान पर उपलब्ध कराया जाएगा। इसके लिए आप अभी से रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। इस लिंक से कर सकेंगे रिजल्ट चेक और रजिस्ट्रेशन।
UP Board 10th 12th Result 2025: यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं रिजल्ट 2025 कैसे चेक कर सकेंगे -
1. रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाना होगा।
2. इसके होम पेज पर आपको 10वीं/12वीं एग्जाम रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करना होगा।