हमीरपुर में शहीद अग्निशमन सेवा के वीर जवानों को दी गई श्रद्धांजलि
Hamirpur News - हमीरपुर, संवाददाता। अग्निशमन सेवा दिवस सोमवार को फायर स्टेशन में मनाया गया। इस मौके
हमीरपुर, संवाददाता। अग्निशमन सेवा दिवस सोमवार को फायर स्टेशन में मनाया गया। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक डॉ.दीक्षा शर्मा ने अग्निशमन सेवा में रहते हुए अपने कर्त्तव्यों को अंजाम देते हुए शहीद होने वाले वीर जवानों को श्रद्धासुमन अर्पित किए। जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
बता दें कि अग्निशमन सेवा दिवस प्रत्येक 14 अप्रैल को मनाया जाता है। 14 अप्रैल 1944 को मुंबई के बंदरगाह में फोर्टस्टीकेन नामक मालवाहक जहाज जिसमें रूई की गांठें, विस्फोटक पदार्थ व युद्ध उपकरण भरे हुए थे, अचानक उसमें आग लग गई। आग बुझाते समय अग्निशमन कर्मी वीरगति को प्राप्त हुए थे। शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने व अग्नि से बचाव के लिए उपाय बताने के लिए देशभर में अग्निशमन सेवा दिवस मनाया जाता है। पुलिस अधीक्षक डॉ.दीक्षा शर्मा ने अग्निशमन जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। सलामी लेकर फायर स्टेशन का निरीक्षण कर संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी सदर राजेश कमल, क्षेत्राधिकारी यातायात शाहरुख खान, सीएफओ रेहान अली, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन हमीरपुर सहित पुलिस विभाग के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।