कार ने ठेले के बाद बाइक व ई-रिक्शा में मारी टक्कर
Sambhal News - चन्दौसी में शनिवार रात एक कार सवार युवक ने ठेले और बाइक के बाद ई रिक्शा में टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार युवक, ई रिक्शा में बैठे लोग घायल हो गए। कार चालक के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी गई। बाद...

चन्दौसी। कोतवाली के फव्वारा चौक पर शनिवार की रात एक कार सवार युवक ने ठेले के बाद बाइक और ई रिक्शा में टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार युवक व ई रिक्शा में बैठे लोग घायल हो गए। काफी देर फव्वारा चौक पर हंगामा होता रहा। घायल की ओर से कार चालक के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी है। शनिवार की रात नौ बजे फव्वारा चौक पर एक कार सवार युवक तेजी के साथ पहुंचा। उसने इस दौरान फव्वारा पर खड़े ठेले व ई रिक्शा, बाइक में टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार युवक व ई रिक्शे में बैठी पत्नी, बच्चे व ई रिक्शा चालक घायल हो गया। बाइक व ठेला भी क्षतिग्रस्त हो गया। लोगों ने कार रोक ली और कार चालक के साथ मारपीट कर दी। सूचना मिलने पर परिजन मौके पर पहुंच और किसी तरह उसे बचाकर ले आए। इस दौरान परिजनों की वहां खड़े लोगों से काफी कहासुनी भी हुई। साथ ही वीडियो बना रहे एक युवक मोबाइल छीनकर फेंक दिया। कार चालक के परिजन उसे अपने साथ घर ले गए। जबकि बाइक सवार युवक पत्नी के साथ कोतवाली पहुंचा और तहरीर दी। इसके बाद पुलिस ने घायल को मेडीकल कराया। जबकि रविवार की सुबह दोनों पक्षों में समझौता हो गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।