शेखोपुर गांव में रंगदारी नहीं देने पर घर में घुसकर किया लूटपाट
वारिसनगर के शेखोपुर गांव में एक महिला के साथ रंगदारी के लिए मारपीट और लूटपाट का मामला सामने आया है। सपना कुमारी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि उसके पति से रंगदारी मांगी गई थी। जब वह अकेली थी, दो...

वारिसनगर। मथुरापुर थाना क्षेत्र के शेखोपुर गांव में रंगदारी नहीं देने पर एक महिला के साथ मारपीट व लूटपाट की प्राथमिकी थाना में शनिवार को दर्ज कराई गईं। शेखोपुर निवासी सपना कुमारी ने थाना में दर्ज प्राथमिकी में कहा है कि उसके पति दिल्ली में प्राइवेट कम्पनी में काम करते है हम दोनों साथ में वहीं रहते थे। कुछ काम से अपने घर शेखोपुर आई थी। गांव के ही दो व्यक्ति मेरे पति से पूर्व में कहा था कि दिल्ली में अच्छा कमा रहे हो हमलोगों को रंगदारी दिया करो नहीं तो मकान कब्जा कर लेंगे। जब हम घर में अकेली थी तो दरबाजा खटखटाया व खोलने के लिए बोला। नहीं खोलने पर गाली -गलौज करते हुऐ गेट को तोड़ दिया। वहीं पिस्टल के बल पर गले में पहने मंगलसूत्र छीन लिया। वहीं बक्सा में रखे 40 हजार रूपये ले लिया। हल्ला सुनकर जब अगल बगल के लोगों जुटने लगे तो पिस्टल दिखाकर गाली -गलौज करते भाग निकला। इस मामले में बॉबी कुमार सिंह एवं सौरभ कुमार सिंह को आरोपित किया गया है। इधर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने कहा की महिला के आवेदन के अलोक में प्राथमिकी दर्ज कर विधि सम्मत कार्रवाई की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।