निदेशक ने बलरामपुर इमरजेंसी की व्यवस्था देखी
Lucknow News - स्वास्थ्य निदेशक डॉ. भानु प्रताप सिंह ने बलरामपुर अस्पताल का दौरा किया। उन्होंने मरीजों और उनके तीमारदारों से जानकारी ली और सफाई व्यवस्था की सराहना की। उन्होंने लैब में खून की जांच भी करवाई और...

स्वास्थ्य मुख्यालय में तैनात निदेशक उपचार डॉ. भानु प्रताप सिंह कल्याणी ने रविवार को बलरामपुर अस्पताल का निरीक्षण किया। उन्होंने इमरजेंसी में कुछ मरीजों के तीमारदारों से जानकारी हासिल की। मरीजों से दवा और इलाज के बारे में पूछा। सफाई व्यवस्था दुरुस्त मिली। इस पर उन्होंने अस्पताल प्रशासन की तारीफ भी की। डॉ. कल्याणी ने लैब में खून की जांच भी करवाई। अस्पताल में निरीक्षण के दौरान उनके साथ बलरामपुर के निदेशक डॉ. दिनेश कुमार, सीएमएस डॉ. एसके पांडेय, एमएस डॉ. हिमांशु चतुर्वेदी रहे। मातहतों ने निदेशक उपचार को इमरजेंसी में मिलने वाली सुविधाओं के बारे में बताया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।