पीआरवी की टक्कर से बाइक सवार दो युवक घायल
Pratapgarh-kunda News - पट्टी के डेईडीह धौरहरा गांव में यूपी-112 पुलिस पीआरवी की टक्कर से बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को सीएचसी से मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। घायल युवक शशांक और आदित्य डीजल लेने बाजार...

पट्टी, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय थाना क्षेत्र के डेईडीह धौरहरा गांव के मोड़ के समीप यूपी-112 पुलिस पीआरवी की टक्कर से बाइक सवार दो गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को सीएचसी से मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। पट्टी थाना क्षेत्र के सराय मधई निवासी शशांक और आदित्य रविवार को बाइक से डीजल लेने बाजार जा रहे थे। डेईडीह धौरहरा गांव के मोड़ पर अचानक सामने आई यूपी-112 पीआरवी ने टक्कर मार दी। इससे दोनों घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने दोनों को सीएचसी पट्टी भेजा। यहां से मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। घटना की सूचना मिलते ही कोतवाल अवन कुमार दीक्षित भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने घायलों के परिजनों को सूचित किया। अस्पताल पहुंचकर घायलों का हालचाल भी जाना।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।