Legal Action Against HK InfraVision Directors Over Property Disputes in Mohanlalganj एचके इंफ्राविजन के निदेशक के खिलाफ तीन नए केस, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsLegal Action Against HK InfraVision Directors Over Property Disputes in Mohanlalganj

एचके इंफ्राविजन के निदेशक के खिलाफ तीन नए केस

Lucknow News - मोहनलालगंज में एचके इंफ्राविजन के निदेशक प्रमोद कुमार उपाध्याय और विनोद कुमार उपाध्याय के खिलाफ तीन लोगों ने प्लाट बेचने के बाद कब्जा न देने का मुकदमा दर्ज कराया है। तीन दिन में दोनों भाइयों के खिलाफ...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊSun, 13 April 2025 07:45 PM
share Share
Follow Us on
एचके इंफ्राविजन के निदेशक के खिलाफ तीन नए केस

मोहनलालगंज, संवाददाता। मोहनलालगंज कोतवाली में एचके इंफ्राविजन के निदेशक प्रमोद कुमार उपाध्याय व विनोद कुमार उपाध्याय के खिलाफ तीन लोगों ने प्लाट बेचने के बाद कब्जा न देने के मुकदमें दर्ज कराये हैं। दोनों सगे भाई (निदेशक) के खिलाफ तीन दिन छह मुकदमें दर्ज हुए है।

पहला मुकदमा रिटायर्ड सूबेदार मोहन कुमार सिंह ने दर्ज कराया। उन्होंने बताया कि पत्नी रंजूदेवी के नाम मऊ में निदेशक प्रमोद कुमार उपाध्याय व विनोद कुमार उपाध्याय से कान्हा उपवन में घर बनाने के लिए 15 सौ वर्ग फीट का प्लाट 12 लाख 37 हजार पांच सौ रुपये में 23 अप्रैल 2019 में खरीदा था। लेकिन आज तक कब्जा नही मिला। दूसर मुकदमा राजीव नगर घोसियाना वृंदावन में रहने वाले अशोक कुमार सिंह ने दर्ज कराया। उन्होने कम्पनी के निदेशक से अपनी पत्नी चम्पा देवी के नाम 2019 में 12 लाख 37 हजार पांच सौ में 1500 वर्ग फीट का प्लाट खरीदा था, लेकिन आज तक कब्जा नहीं मिला। तीसरा मुकदमा निलमथा में रहने वाले रितेश कुमार वर्मा ने दर्ज कराया उन्होने बताया कि 20 मई 2019 को प्लाट खरीदा था, लेकिन आज तक कब्जा नहीं मिला। पुलिस ने दोनों भाइयों के खिलाफ तीन नए मुकदमें दर्ज कर लिए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।