Inauguration of New Shiva Temple with Kalash Yatra in Mor Village इटकी में शिव मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा निकाली गई कलश यात्रा, Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsInauguration of New Shiva Temple with Kalash Yatra in Mor Village

इटकी में शिव मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा निकाली गई कलश यात्रा

इटकी के मोरो गांव में रविवार को नए शिव मंदिर का तीन दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा समारोह शुरू हुआ। कलश यात्रा में सैकड़ों महिलाओं ने भाग लिया और मां गंगा का आह्वान कर जल भरकर मंदिर पहुंचीं। आचार्य अंकेक्ष...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीSun, 13 April 2025 07:06 PM
share Share
Follow Us on
इटकी में शिव मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा निकाली गई कलश यात्रा

इटकी, प्रतिनिधि। प्रखंड के मोरो गांव में रविवार को कलश यात्रा के साथ नवनिर्मित शिव मंदिर का तीन दिनी प्राण प्रतिष्ठा समारोह शुरू हो गया। कलश यात्रा मंदिर परिसर से शुरू होकर देवी मंडप होते हुए गांव की परिक्रमा करते हुए तालाब पहुंची, जहां मुख्य पुजारी आचार्य अंकेक्ष उपाध्याय ने मां गंगा का आह्वान कर कलश में जल भरवाया। इसके बाद महिलाएं कलश में जल लेकर जयकारा लगाते पुनः मंदिर परिसर पहुंची। आचार्य समेत सहायक पंडित शुभम ओझा और प्रदीप तिवारी ने यजमान कर्मपाल शाही उनकी धर्मपत्नी सरिता शाही, सुरेन्द्र पाल शाही, जम्नेश्वरी शाही से वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच कलश स्थापना कराई। इस दौरान वेदी पूजन, जलाधिवास, अन्नाधिवास, पुष्पाधिवास, फलाधिवस महास्नान कराया गया। 14 अप्रैल को शिव मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। 15 अप्रैल को हवन के साथ मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह का समापन किया जाएगा। कलश यात्रा में मोरो, मकुंदा, बोड़ेया, बघिया टोली, जुमरा टोली सहित कई अन्य गांवों की सैकड़ों महिलाएं और श्रद्धालु शामिल थे। कार्यक्रम को सफल बनाने में लेखानंद शाही कलिन्दर गोप, सच्चिदानंद शाही, नंदलाल महतो, कृष्णा गोप, रूपलाल महतो, गब्बर महतो, पंचम महतो और प्रमोद शाही आदि ने योगदान दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।